पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बॉलीवुड में ऐसी कई चर्चित जोडियाँ हैं जिन्होंने परदे पर 'मेड फॉर इच अदर' वाली उक्ति को बिलकुल सही मायने दिए। इन्हीं में से एक हैं 80 और 90 के दशक में 'चश्मेबद्दूर' जैसी फिल्मों में अपनी दिलचस्प केमिस्ट्री से ज़बरदस्त धूम मचानेवाले फारुख शेख और दीप्ती नवल की जोड़ी। आज भी इनके दीवाने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं।
हाल ही में शिकागो में हुए फिल्म फेस्टिवल में 'लिसेन अमाया' के वर्ल्ड प्रीमीयर ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी। शिकागो में हुए फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'लिसेन अमाया' का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाना था इसके लिए जिस थियेटर का चुनाव किया गया था उसमें 200 लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन फारुख शेख और दीप्ती नवल की शानदार जोड़ी को देखने के लिए 300 लोगों की भीड आ पहुंची।
मजेदार वाकया तो तब हुआ जब ओर्गनाइजर ने बताया की 200 सीट पर हमनें 270 टिकट बेच दी हैं और उस पर भी और लोग टिकट की डिमांड कर रहे हैं। किसी तरह थियेटर में सभी के बैठने की जगह की गयी फिर भी 25 लोगों ने 25-25 डॉलर देने के बावजूद ज़मीन पर बैठकर फिल्म देखी।
फारुख शेख और दीप्ती नवल की जोडी उन कलाकारों में से है जिनकी केमिस्ट्री समय के साथ मेच्योर हुई है। फिलहाल 28 साल बाद अविनाश कुमार सिंह की फिल्म 'लिसेन अमाया' के साथ एक बार फिर यह जोड़ी अपने दर्शकों के बीच धूम मचाने आ रही है।
बॉलीवुड में ऐसी कई चर्चित जोडियाँ हैं जिन्होंने परदे पर 'मेड फॉर इच अदर' वाली उक्ति को बिलकुल सही मायने दिए। इन्हीं में से एक हैं 80 और 90 के दशक में 'चश्मेबद्दूर' जैसी फिल्मों में अपनी दिलचस्प केमिस्ट्री से ज़बरदस्त धूम मचानेवाले फारुख शेख और दीप्ती नवल की जोड़ी। आज भी इनके दीवाने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं।
हाल ही में शिकागो में हुए फिल्म फेस्टिवल में 'लिसेन अमाया' के वर्ल्ड प्रीमीयर ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी। शिकागो में हुए फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'लिसेन अमाया' का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाना था इसके लिए जिस थियेटर का चुनाव किया गया था उसमें 200 लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन फारुख शेख और दीप्ती नवल की शानदार जोड़ी को देखने के लिए 300 लोगों की भीड आ पहुंची।
मजेदार वाकया तो तब हुआ जब ओर्गनाइजर ने बताया की 200 सीट पर हमनें 270 टिकट बेच दी हैं और उस पर भी और लोग टिकट की डिमांड कर रहे हैं। किसी तरह थियेटर में सभी के बैठने की जगह की गयी फिर भी 25 लोगों ने 25-25 डॉलर देने के बावजूद ज़मीन पर बैठकर फिल्म देखी।
फारुख शेख और दीप्ती नवल की जोडी उन कलाकारों में से है जिनकी केमिस्ट्री समय के साथ मेच्योर हुई है। फिलहाल 28 साल बाद अविनाश कुमार सिंह की फिल्म 'लिसेन अमाया' के साथ एक बार फिर यह जोड़ी अपने दर्शकों के बीच धूम मचाने आ रही है।