{"_id":"6417f185eba1dee405017135","slug":"deepak-tijori-accuses-co-producer-mohan-nadar-of-duping-him-of-rs-2-6-crore-files-case-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepak Tijori: दीपक की 'तिजोरी' में लगी सेंध, एक्टर ने इस सहनिर्माता पर लगाया 2.6 करोड़ के फ्रॉड का आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Deepak Tijori: दीपक की 'तिजोरी' में लगी सेंध, एक्टर ने इस सहनिर्माता पर लगाया 2.6 करोड़ के फ्रॉड का आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Mon, 20 Mar 2023 11:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दीपक तिजोरी ने सह निर्माता मोहन नादर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि नादर ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये ठगे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दीपक तिजोरी ने सह निर्माता मोहन नादर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि नादर ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये ठगे हैं। अभिनेता ने उनके खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। अभिनेता का आरोप है कि मोहन ने 'टिप्सी' नामक एक थ्रिलर फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 2.6 करोड़ रुपये लिए और उनके साथ धोखाधड़ी। इस मामले में पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, दीपक तिजोरी ने कहा कि 2019 में हमने टिप्सी नाम की एक फिल्म के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। जिसके लिए नादर में मुझसे पैसे लिए।जब इस मुद्दे को मैंने उठाया और शिकायत दर्ज करने की धमकी दी, तो नादर ने उन्हें खाली पड़े बैंक खातों के चेक दिए। उन्होंने कहा था कि फिल्म की शूटिंग लंदन में करेंगे। इस बहाने उन्होंने पैसे ऐंठे थे। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनकी ओर से इन्हें लौटाया नहीं गया है।
Bollywood actor & director Deepak Tijori filed a case of cheating at Amboli police station. The actor alleged that he was duped of Rs 2.6 cr by co-producer Mohan Nadar, who joined him to produce a thriller film. Case has been registered under sec 420 & 406 of IPC & probe… https://t.co/mf05f3LHWmpic.twitter.com/R0jy1saVtN
बताया जा रहा है कि दीपक तिजोरी ने मोहन नादर के खिलाफ 15 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दीपक तिजोरी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के सह-निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। उनसे पैसे लिए गए और वापस नहीं लौटाए। जो चेक दीपक को दिए वो भी बाउंस हो गए। हम मामले की जांच कर रहे हैं और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।