Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Citadel Priyanka Chopra Shared Cute Moment Photos With Daughter Malti Marie while doing makeup see picture
{"_id":"642269f21e04430f71064f19","slug":"citadel-priyanka-chopra-shared-cute-moment-photos-with-daughter-malti-marie-while-doing-makeup-see-picture-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Priyanka Chopra: प्रियंका ने मेकअप करते हुए बेटी मालती संग साझा किया क्यूट पल, एक्ट्रेस को निहार रही नन्ही परी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanka Chopra: प्रियंका ने मेकअप करते हुए बेटी मालती संग साझा किया क्यूट पल, एक्ट्रेस को निहार रही नन्ही परी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Tue, 28 Mar 2023 09:45 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रियंका ने अब बेटी मालती के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल कलाकार हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना नाम किया है। उन्होंने साल 2018 में एक्टर सिंगर निक जोनस से शादी की थी, जिसके बाद सरोगेसी की मदद से साल 2022 की जनवरी में कपल ने अपनी बेटी मालती मैरी का इस दुनिया में स्वागत किया था। बीते काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किया करती थीं, हालांकि उन्होंने मालती का चेहरा छुपाया था। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा सोशल मीडिया के जरिए रिवील किया था। प्रियंका ने अब बेटी मालती के साथ एक तस्वीर साझा की है।
Priyanka Chopra-Malti Marie
- फोटो : सोशल मीडिया
प्यारी बेटी मालती संग प्रियंका ने साझा की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपने तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है-ग्लैम विद मम्मा। इस तस्वीर में एक्ट्रेस के साथ उनकी प्यारी बेटी मालती मैरी भी नजर आ रही है। तस्वीर में प्रियंका अपना मेकअप कर रही हैं। एक्ट्रेस उस दौरान अपने काम के लिए तैयार हो रही हैं। उस वक्त उन्होंने मालती को अपनी गोद में लिया हुआ है और प्यारी बेटी उन्हें देख रही है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है मानों मालती अपनी मां से मेकअप की टिप्स ले रही हैं। इस तस्वीर को एक्ट्रेस के फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस के एक फैन ने कमेंट किया है-बहुत प्यारी है।
प्रियंका बॉलीवुड में इस फिल्म से करेंगी वापसी
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं, इसके साथ ही वह एक रोमांटिक कॉमेडी "इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के अलावा वह बॉलीवुड में फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ दिखाई देंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।