Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Citadel Priyanka Chopra Come India to Promote Her Web series actress will meet Raghav Chadha And Parineeti
{"_id":"6425c40d6bcdc3aca60c850b","slug":"citadel-priyanka-chopra-come-india-to-promote-her-web-series-actress-will-meet-raghav-chadha-and-parineeti-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Priyanka-Parineeti: परिणीति-राघव से मिलने भारत पहुंचेंगी प्रियंका? एक्ट्रेस की मौजूदगी में हो सकता है रोका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanka-Parineeti: परिणीति-राघव से मिलने भारत पहुंचेंगी प्रियंका? एक्ट्रेस की मौजूदगी में हो सकता है रोका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Thu, 30 Mar 2023 10:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा परिणीति और राघव से मिलने के लिए भारत आ सकती हैं और इस बीच रोका सेरेमनी भी हो सकती है।
परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को राघव चड्ढा के साथ कई बार स्पॉट किया गया है, जिसके चलते दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। खबरों की मानें तो दोनों के परिवारों की मुलाकात भी शुरू हो चुकी है। इस बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मुलाकात के लिए भारत पहुंचेंगी।
Priyanka Chopra
- फोटो : social media
परिणीति और राघव से मिलने भारत आएंगी प्रियंका
दरअसल, बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन के लिए जल्द ही भारत आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका अपनी वेब सीरीज के सिलसिले में मुंबई पहुंचेंगी और इस बीच वह अपनी कजिन सिस्टर परिणीति और उनके दोस्त राघव से भी मुलाकात करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार राघव और परिणीति के परिवार वाले एक छोटी सेरेमनी कर सकते हैं।
कई बार एक साथ देखे गए राघव और परिणीति
आपको बता दें कि बीते दिनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान दोनों ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ था, जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। इन अफवाहों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने एक्ट्रेस और सांसद को बधाई भी दी थी, जिससे उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी थी। वहीं, आज दोनों को एक साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ देखा गया है। साथ ही इनके परिवार वालों की मुलाकातों को लेकर भी लगातार बातें जारी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।