Hindi News
›
Bihar
›
Govt has allowed cinema theatres to open in Kolkata with 50% capacity
{"_id":"6102c6d089db5e63e05ee6ba","slug":"cinema-halls-open-from-tomorrow-in-these-states-multiplexes-pvr-cinepolis-make-announce","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंतजार खत्म: बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फिल्म, अब इस राज्य में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
इंतजार खत्म: बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फिल्म, अब इस राज्य में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Sat, 31 Jul 2021 06:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पश्चिम बंगाल सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की दी अनुमति
देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब धीरे धीरे सिनेमाहॉल भी खुल रहे हैं। इसी के साथ कई प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस ने अपने स्क्रीन री-ओपन करने का एलान कर दिया है। संचालकों का कहना है कि फिल्मों के शौकीनों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 50 फीसदी क्षमता के साथ दोनों मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे। वहीं कोलकाता में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाहॉल खोला जा रहा है। एक सिनेमा हॉल के ओनर का कहना है कि हम हॉल जल्द ही खोलेंगे लेकिन कुछ समय में। ओनर का कहना है कि अभी सैनिटाइजेशन होना बाकी है और इस लिहाज से स्टॉफ कम है वहीं साउंड सिस्टम को भी ठीक करना है।
West Bengal | Govt has allowed cinema theatres to open in Kolkata with 50% capacity.
We'll open the halls but in a while, as sanitization has to be done& currently staff is insufficient. It'll also take time for us to run the sound systems smoothly: Sourav Bose,cinema hall owner pic.twitter.com/w9sKnmKnAE
बता दें कि उमराव, क्राउन मॉल, रिवर साइड, फिनिक्स प्लाजियों एवं वन अवध गोमतीनगर में सिनेमा चलाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जबकि पीवीआर ने एक बयान में कहा कि उसके सिनेमाघरों का परिचालन 30 जुलाई से उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फिर से शुरू हो जाएगा, जिन्होंने सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि इन दिनों में बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होनी है। ऐसे में हॉलीवुड और रीजनल फिल्में ही दिखाई जाएंगी। इसमें ''द सुसाइड स्क्वाड'' (5 अगस्त), ''मॉर्टल कोम्बैट'' (30 जुलाई) और ''द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डेविल डू इट'' (13 अगस्त) समेत कई फिल्में शामिल हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों ने सिनेमा हॉल में संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो सिनेमाघरों को सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।