Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Chunky Panday Nargis celebrates 7 years of Housefull 3 Akshay Kumar Abhishek Bachchan Jacqueline fllm
{"_id":"647b2bfe7dfd42ca3a0d3f52","slug":"chunky-panday-nargis-celebrates-7-years-of-housefull-3-akshay-kumar-abhishek-bachchan-jacqueline-fllm-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Housefull 3: 'हाउसफुल 3' को सात साल पूरे, चंकी पांडे-नरगिस ने साझा कीं फिल्म से जुड़ी यादें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Housefull 3: 'हाउसफुल 3' को सात साल पूरे, चंकी पांडे-नरगिस ने साझा कीं फिल्म से जुड़ी यादें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 03 Jun 2023 05:44 PM IST
अभिनेत्री नरगिस ने भी इस फिल्म से जुड़ी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'जबर्दस्त एंटरटेनमेंट से भरी और शानदार कॉमेडी फिल्म के सात साल पूरे।'
चंकी पांडे-नरगिस फाखरी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
चंकी पांडे और नरगिस फाखरी अभिनीत फिल्म 'हाउसफुल 3' की रिलीज को आज सात वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर चंकी ने इस फिल्म से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 3 के सात साल पूरे होने का जश्न।'
2016 में हुई थी रिलीज
अभिनेत्री नरगिस ने भी इस फिल्म से जुड़ी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'जबर्दस्त एंटरटेनमेंट से भरी और शानदार कॉमेडी फिल्म के सात साल पूरे। इसे बेशुमार प्यार!' बता दें कि यह फिल्म वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी। साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजित नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।
Bandaa: सिनेमाघरों के साथ ही 'बंदा' का अब साउथ में भी होगा धमाका, तमिल और तेलुगू में इस दिन होगी रिलीज
तीन दोस्तों की कहानी है फिल्म
फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीस, लीसा हेडन भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। तीन दोस्तों का रोल अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और अक्षय कुमार ने अदा किया। वहीं, जैकलीन, लीसा हेडन और नरगिस फीमेल लीड रोल में नजर आईं। कुछ गलतफहमियों के चलते लड़कियों के पिता (बोमन ईरानी) इनकी शादी के विरोध में नजर आए।
Adipurush: श्री राम और रावण का भव्य युद्ध दिखाएगा आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर, अगले हफ्ते इस तारीख को होगा रिलीज!
दर्शकों का मिला था खूब प्यार
शादी के लिए पिता को मनाने के लिए दोस्त दिव्यांग बनने का अभिनय करते हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में कलरफुल सेट, शानदार म्यूजिक, डांस नंबर्स के अलावा कॉमेडी डायलॉग खूब पसंद किए गए। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। चंकी पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'लाइगर' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने सीरीज 'पॉप कौन?' में भी काम किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।