Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
chris hemsworth calls his film thor love and thunder silly also points out mistakes in ant man 3
{"_id":"6480accba620c1669009ff48","slug":"chris-hemsworth-calls-his-film-thor-love-and-thunder-silly-also-points-out-mistakes-in-ant-man-3-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chris Hemsworth: क्रिस हेम्सवर्थ को नहीं पसंद आई 'थॉर: लव एंड थंडर', बोले- मैं अपनी फिल्म देखकर खूब हंसा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Chris Hemsworth: क्रिस हेम्सवर्थ को नहीं पसंद आई 'थॉर: लव एंड थंडर', बोले- मैं अपनी फिल्म देखकर खूब हंसा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 07 Jun 2023 09:44 PM IST
मार्वल की फिल्मों में थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ ने अपनी फिल्म थॉर: लव एंड थंडर के बारे में खुलकर बात की। क्रिस हेम्सवर्थ ने 'थॉर: लव एंड थंडर' को बचकानी फिल्म बताया।
मार्वल की फिल्मों में थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ ने अपनी फिल्म थॉर: लव एंड थंडर के बारे में खुलकर बात की। क्रिस हेम्सवर्थ ने 'थॉर: लव एंड थंडर' को बचकानी फिल्म बताया। इतना ही नहीं उन्होंने एंट मैन थ्री की कमियों को भी गिनाया। थॉर: लव एंड थंडर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हुई थी। हालांकि इससे पहला पार्ट थॉर राग्नारोक ने धमाल मचा दिया था।
हाल ही में क्रिस हेम्सवर्थ ने अपनी फिल्म थॉर: लव एंड थंडर के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका इस फिल्म को लेकर तिरछा दृष्टिकोण है। उनके बच्चों के दोस्तों का इस फिल्म को देखकर जिस तरह से रिएक्ट किया था वह बिल्कुल भी सही नहीं था।
क्रिस हेम्सवर्थ
- फोटो : ट्विटर
'यह थोड़ा बचकाना हो गया'
एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस हेम्सवर्थ ने कहा, 'आठ साल के बच्चों का ग्रुप है, जो मेरी फिल्म की आलोचना कर रहा है। हमने सोचा कि इस बार में कॉमेडी ज्यादा है, एक्शन कूल था, लेकिन वीएफएक्स अच्छे नहीं थे। मैं भी फिल्म देखकर खूब हंसता हूं। मुझे लगता है कि हमने बहुत मजा किया। यह थोड़ा बचकाना हो गया।'
क्रिस हेम्सवर्थ ने एंट मैन थ्री की कमियां गिनाई
वहीं, क्रिस हेम्सवर्थ ने एंट मैन थ्री की कमी गिनाते हुए कहा कि जैसा पिछली 24 फिल्मों में दिखाया गया इसमें भी वहीं देखने को मिला। एमसीयू अब ऐसी कहानियों पर फिल्में बना रहा है, जिनमें दुनिया खत्म हो रही है, पूरा अंतरिक्ष खतरे में है और सुपर हीरो बचाने आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कहानी असली, जमीन से जुड़ी और ऐसी हो, जिससे लोग रिलेट कर पाएं। आपको सभी कहानियों को अलग दिखाना होगा। तभी तो दर्शक फिल्म से जुड़ पाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।