Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bollywood famous Producer Nitin Manmohan Suffering from Heart Attack admitted in Hospital
{"_id":"638cae86aabe0e014e76b51c","slug":"bollywood-famous-producer-nitin-manmohan-suffering-from-heart-attack-admitted-in-hospital","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nitin Manmohan: मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nitin Manmohan: मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 04 Dec 2022 07:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वह अब तक कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। 'बोल राधा बोल' और 'दस' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण नितिन ने ही किया था।
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (3 दिसंबर) की शाम उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया।
इस बारे में उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म निर्माता पर दवाइयों का असर हो रहा है लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत का जायजा ले रही है। सूत्र के मुताबिक नितिन के कई घरवाले उनके पास अस्पताल में मौजूद हैं। वहीं, कई लोग उन्हें देखने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से निकलीं अनन्या पांडे, स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
बता दें कि नितिन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनमोहन के बेटे हैं। मनमोहन को 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिता की तरह नितिन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वह अब तक कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। 'बोल राधा बोल' और 'दस' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण नितिन ने ही किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना को जैसे ही नितिन के बारे में पता चला वह तुरंत उनका हाल जानने के लिए अस्पताल जा पहुंचे। अक्षय उनके प्रोडक्शन में बनी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'गली गली चोर है', 'दीवानगी' और 'सब कुशल मंगल' शामिल है। An Action Hero Box Office Day 3: एन एक्शन हीरो को नहीं मिला रविवार का फायदा, महज इतनी रही पहले वीकएंड की कमाई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।