अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर अभिनीत फिल्म 'मिर्ज़्या' आज रिलीज़ हो गई। दोनों कलाकारों की यह पहली फिल्म है। फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों ने फिल्म और दोनों कलाकारों की तारीफ की।
आपको बता दें कि 'मिर्ज्या' पंजाबी लोककथा के नायक मिर्ज़ा-साहिबां की कहानी है, जिसे वर्तमान से जोड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म की कहानी मशहूर लेखक और निर्दशक गुलजार ने लिखी है।