27 मार्च यानी आज दुनिया भर में वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है, हिंदी में बोले तो विश्व रंगमंच दिवस। दुनिया भर के कलाकारों को समर्पित यह दिन बेहद खास होता है। रंगमंच मनोरंजन का पुराना और सटीक माध्यम है। क्योंकि यहां पर कलाकार का रियल टैलेंट निखरकर सामने आता है। बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जो आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं। लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में करियर बनाने से पहले थिएटर में काम किया और एक्टिंग के सारे गुर सीखे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर हर किसी के दिल पर राज किया और फिल्मों में करियर बनाने से पहले थिएटर में पसीना बहाया। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग माना जाता है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया से पढ़ाई करने के साथ-साथ शाहरुख खान ने थिएटर भी किया। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम की शुरुआत की थी।
कंगना रनौत
गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत भी थिएटर में काम कर चुकी हैं। कंगना ने अरविंद गौर के मार्गदर्शन में थिएटर किया। उन्होंने गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित तलेदंडा सहित उनके कई नाटकों में अभिनय किया। इतना ही नहीं जब कंगना के नाटक से पुरुष सह-कलाकार लापता हो गया, तो उन्होंने खुद एक आदमी की भूमिका भी निभाई।
पंकज त्रिपाठी
कम समय में लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले स्टार्स की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। एनएसडी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर और एक्टिंग को अच्छे से समझने के लिए कई बार स्टेज पर प्ले किया।
राजकुमार राव
इन सभी सेलेब्स के साथ-साथ राजकुमार राव ने भी श्री राम सेंटर में होने वाले ढेर सारे नाटकों में हिस्सा लेकर एक्टिंग के गुण सीखें। आज इन सभी सेलेब्स को दर्शक खूब पसंद करते हैं।