Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bollywood Actor Abhishek Bachchan revels that he took a role after thinking about his daughter Aaradhya Bachchan
{"_id":"6245fa2cb0d4fb4f615ad2df","slug":"bollywood-actor-abhishek-bachchan-revels-that-he-took-a-role-after-thinking-about-his-daughter-aaradhya-bachchan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dasvi: बेटी के लिए अभिषेक बच्चन ने बदला फिल्मों के चयन का तरीका, बोले- एक्टर के रूप में खुद को दोबारा ढूंढ रहा हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dasvi: बेटी के लिए अभिषेक बच्चन ने बदला फिल्मों के चयन का तरीका, बोले- एक्टर के रूप में खुद को दोबारा ढूंढ रहा हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 01 Apr 2022 01:33 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे पहले के मुकाबले उनका फिल्मों के चयन करने का तरीका बदला है और वह बहुत सोच समझकर ही कोई फिल्म चुनते हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने बेटी आराध्या के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अभिनेता ने समय के साथ खुद में काफी बदलाव किए हैं और इस बदलाव की वजह उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई। अभिषेक ने अपने फिल्मी स्ट्रगल और चुनौतियों को लेकर खुलकर बात की।
अभिषेक बच्चन बेटे, पति और पिता की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे पहले के मुकाबले उनका फिल्मों के चयन करने का तरीका बदला है और वह बहुत सोच समझकर ही कोई फिल्म चुनते हैं। बतौर एक अभिनेता के रूप में वह दोबारा से खुद को ढूंढ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है अब मेरी फिल्मों के चयन करने की परिभाषा बदल गई है। मेरे लिए अब ऐसा है कि मुझे बस अच्छी कहानियों का ही हिस्सा बनना है। किसी भी फिल्म के चयन से पहले मेरे लिए उसकी कहानी महत्व रखती है। अब में अपने किरदार के अलावा फिल्म की कहानी पर भी फोकस करता हूं और यह सब मेरी बेटे के आने के बाद हुआ है।
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे आराध्या के लिए मैं वैसे ही एक पिता हूं, जैसे बाकी सब होते हैं। एक बच्चा अपना अपने माता-पिता की चीजें सबसे जल्द कैप्चर करता है। वह आपको हर दिन देखता है और आपसे कुछ न कुछ सीखता है। मैं हमेशा से ही अपने परिवार को महत्व देने वालों में रहा हूं, मुझमें ऐसे कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन समय के साथ मेरा फिल्मों के चयन को लेकर नजरिया जरूर बदल गया है। मैं काफी सारी चीजें, अपनी बेटी को ध्यान में रखकर करता हूं।
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी और उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था। जल्द ही अभिषेक 'दसवीं' में एक भ्रष्टाचार में लिप्त नेता का रोल निभाते नजर आएंगे, जो जेल में जाकर दसवीं की पढ़ाई शुरू करता है। उनके साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।