Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bhuvana Seshan on Me Too allegations against singer Vairamuthu says I do not want same to happen with girls
{"_id":"6483502cf6e28129930759a3","slug":"bhuvana-seshan-on-me-too-allegations-against-singer-vairamuthu-says-i-do-not-want-same-to-happen-with-girls-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhuvana Seshan: वैरामुथु के खिलाफ लगाए गए शोषण के आरोपों पर बोलीं भुवना, कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhuvana Seshan: वैरामुथु के खिलाफ लगाए गए शोषण के आरोपों पर बोलीं भुवना, कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 09 Jun 2023 09:54 PM IST
हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी श्रीपदा की हिम्मत को सलाम किया है। भुवना का कहना है कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा का साहस गजब का है।
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने कवि और गीतकार वैरामुथु के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। करीब पांच वर्षों से उनकी यह लड़ाई जारी है और वह न्याय की उम्मीद में हैं। इस मामले में अब सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी के साहस को सलाम किया है। बता दें कि भुवना शेषन ने भी वैरामुथु पर शोषण के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वैरामुथु को लेकर उन्होंने अपनी स्टोरी इसलिए बताई है, ताकि बाकी लड़कियां इस तरह के शोषण का शिकार न हों।
बोलीं मुश्किल नहीं यह लड़ाई
हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंगर भुवना शेषन ने चिन्मयी श्रीपदा की इस हिम्मत को सलाम किया है। भुवना का कहना है कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा का साहस गजब का है। वैरामुथु के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार अब्यूज किया गया है। उनके लिए चीजें मुश्किल रही हैं। इस लड़ाई को जारी नहीं रखा जा सकता, कई लड़कियां इसका खामियाजा भुगत रही हैं। कोई जांच नहीं होने वाली। सिस्टम वह नहीं होने देगा।'
That girl's (singer Chinmayi Sripada) courage is amazing, she has been continuously abused on social media (for putting allegations against Vairamuthu)... Things have been very difficult for her. This cannot continue, many girls are suffering because of this. No investigation is… pic.twitter.com/NvqywbrYqE
सिर्फ चार महिलाओं ने बताए नाम
इसके अलावा भुवना का कहना है कि करीब 17 महिलाओं ने वैरामुथु के खिलाफ कथित उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिनमें से सिर्फ चार ने ही अपने नाम और चेहरे बताए हैं। एएनआई से बातचीत में कवि और गीतकार वैरामुथु के खिलाफ 'मी टू' के आरोपों पर सिंगर भुवना शेषन का कहना है, 'करीब 17 महिलाओं ने कवि और गीतकार वैरामुथु पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार ने ही अपना चेहरा और नाम सार्वजनिक करने का साहस दिखाया है।'
Jennifer Mistry: जेनिफर मिस्त्री का असित मोदी पर नया आरोप, बोलीं- टप्पू सेना को भी किया परेशान
विज्ञापन
सिस्टम पर उठाए सवाल
भुवना का कहना है, 'उत्पीड़न की स्थिति से बाहर आना इतना मुश्किल है। अपनी स्टोरी साझा करने का मेरा एक ही मकसद है कि मैं नहीं चाहती कि युवा गायकों के सपने चूर-चूर हों। मैं नहीं चाहती कि बाकी लड़कियों के साथ भी वैसा हो।' बता दें कि भुवना ने वर्ष 2018 में वैरामुथु के खिलाफ शोषण के आरोप लगाए थे।
#WATCH | Chennai: Almost 17 women have placed allegations against him (poet and lyricist Vairamuthu) but only four of them had the courage to show their faces and say their names, it's that difficult to come out of a harassment situation. The only purpose of sharing my story is… pic.twitter.com/blFJF7qmfB
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।