Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bholaa Actor Ajay Devgn shares his experience Shooting in Uttar pradesh says It was a great feeling
{"_id":"6421662c3744c92b260bc763","slug":"bholaa-actor-ajay-devgn-shares-his-experience-shooting-in-uttar-pradesh-says-it-was-a-great-feeling-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bholaa: अजय देवगन ने साझा किया यूपी में फिल्म की शूटिंग का अनुभव, बोले- वह वाकई शानदार फीलिंग थी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bholaa: अजय देवगन ने साझा किया यूपी में फिल्म की शूटिंग का अनुभव, बोले- वह वाकई शानदार फीलिंग थी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 27 Mar 2023 03:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ अजय देवगन ने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक्टर लखनऊ गए। यहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग की है। हाल ही में उन्होंने यूपी में शूटिंग करने का अनुभव साझा किया।
निर्देशन को लेकर कही यह बात
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ अजय देवगन ने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। यह अजय देवगन द्वारा निर्देशित चौथी फिल्म है। एक्टर निर्देशन और एक्टिंग दोनों भूमिकाओं को निभाकर बेहद संतुष्ट हैं। दोनों जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर जब अजय देवगन से सवाल किया गया तो वह बोले, 'यह सब टीम वर्क होता है। अगर आपके पास योग्य लोग हैं, अच्छे से प्लानिंग की गई है तो सब हो जाता है। आपको सिर्फ एक्टर्स को गाइड करना होता है, बाकी सब खुद हो जाता है।'
Akshay Kumar: घायल घुटने के साथ शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार, 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर दिखा जज्बा
इस फिल्म का रीमेक है 'भोला'
अजय देवगन के अलावा फिल्म 'भोला' में तब्बू भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि 'भोला' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। 'कैथी' में कार्थी ने लीड रोल किया है। हालांकि, हिंदी रीमेक में मूल कहानी से काफी बदलाव किए गए हैं। फिल्म के किरदार पूरी तरह बदल दिए गए हैं। फिल्म का मूल आइडिया एक समान है, बाकी सभी चीजें बदल दी गई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।