Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bhojpuri Singer Arvind Akela Kallu Started DJ Service Shares Song Poster With Funny Caption
{"_id":"60752bb0b599972cbe758e7b","slug":"bhojpuro-singer-arvind-akela-kallu-started-dj-service-shares-song-poster-with-funny-caption","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इस वजह से भोजपुरी सिंगर ने शुरू की डीजे सर्विस, पोस्ट शेयर कर लिखा- शादियों पर सेवा का मौका दें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
इस वजह से भोजपुरी सिंगर ने शुरू की डीजे सर्विस, पोस्ट शेयर कर लिखा- शादियों पर सेवा का मौका दें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीपाली श्रीवास्तव
Updated Tue, 13 Apr 2021 11:47 AM IST
कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी से अपने पैर पसार रही है। ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसकी वजह से वहां काम की रफ्तार फिर से धीमी हो गई है। इस दौरान भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू काफी परेशान हो गए हैं। उन्हें डर इस बात का है कि कही फिर से लॉकडाउन ना लग जाए और उन्होंने एक फैसला ले लिया है।
अरविंद अकेला कल्लू
- फोटो : Instagram
अरविंद कल्लू लॉकडाउन लगने की आहट ये इतना दुखी है कि उन्होंने डीजे सर्विस शुरू करने का फैसला कर लिया है। बिहार में कोरोना काल में होने वाली शादियों में 200 लोगों का संख्या निर्धारित कर दी गई है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब कल्लू उन्हीं शादियों में डीजे वाले का काम करेंगे। सिर्फ यही नहीं अरविंद कल्लू ने अपने फैंस से भी खास अपील की है।
डीजे कल्लू के गाने का पोस्टर
- फोटो : Instagram
दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि भोजपुरी सिंगर ने अपना नया गाना डीजे कल्लू रिलीज किया है। इस गाने के पोस्टर में लिखा हुआ है कि शादी विवाह, बर्थडे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका अवश्य दें। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इसमें कल्लू DJ वाले बाबू के अवतार में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गाना DJ कल्लू किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया गया है। इसी बैनर से इस गाने का निर्माण भी हुआ है, जिसमें स्वर अरविंद अकेला कल्लू का है। गीतकार यादव राज हैं। संगीतकार रौशन सिंह हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।