Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bheed maker Anubhav Sinha on dealing with public criticism flops says public destroyed me after RaOne film
{"_id":"6476f72d48eb40e61f09802b","slug":"bheed-maker-anubhav-sinha-on-dealing-with-public-criticism-flops-says-public-destroyed-me-after-raone-film-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anubhav Sinha: 'मेरा करियर अब तक तीन बार मर चुका है', सार्वजनिक आलोचना पर बोले अनुभव सिन्हा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anubhav Sinha: 'मेरा करियर अब तक तीन बार मर चुका है', सार्वजनिक आलोचना पर बोले अनुभव सिन्हा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 31 May 2023 01:03 PM IST
अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई थी। हालांकि, फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। अब फिल्म निर्माता ने खुले तौर पर बताया है कि कैसे वह सार्वजनिक आलोचना पर प्रतिक्रिया करते हुए कहते हैं कि उनका करियर अब तक तीन बार मर चुका है।
सार्वजनिक आलोचना पर ऐसे प्रतिक्रिया देते हैं अनुभव सिन्हा
हाल ही में, एक इंटरव्यू अपने करियर के बारे में बताते हुए अनुभव सिन्हा कहते हैं कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें कभी सार्वजनिक आलोचना मिली है। निर्देशक ने कहा, 'सच में मुझे मीडिया और जनता से बहुत प्यार मिला है। कम ही लोग जानते हैं कि मेरा करियर अब तक तीन बार मर चुका है। तुम बिन के बाद मुझे वन-फिल्म वंडर कहा गया और मैं मर गया फिर मैंने दस बनाई जो हिट रही और फिर मैंने कैश बनाया। उस समय मुझे टू-फिल्म वंडर कहा गया और मैं मर गया। फिर मैंने रा.वन बनाई , किसी को फिल्म समझ नहीं आई। किसी को अच्छा लगा तो किसी को बुरा।'
करियर में तीन बार मर चुके हैं अनुभव सिन्हा
अनुभव ने आगे कहा,'मुझसे ज्यादा लोग शाहरुख खान पर निशाना साध रहे थे। वह लोग उन्हें नीचे लाना चाहते थे और उन्होंने किया। तुम बिन, दस, रा.वन, मुल्क, थप्पड़, अनेक, आर्टिकल 15 और भीड़ जैसी मेरे पास बेहतरीन फिल्में हैं जो लंबी उम्र जिएंगी और मैं अब रिटायर हो सकता हूं।'\
भीड़ की असफलता पर बोले अनुभव सिन्हा
आगे अनुभव से पूछा गया कि 'भीड़' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया। इसपर निर्देशक ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि फिल्म के साथ क्या गलत हुआ। ‘अनेक’ के साथ ऐसा होना लाजमी था, क्योंकि मैं ऐसे बहुत लोगों को जानता हूं, जो इस फिल्म को समझ नहीं पाए होंगे, लेकिन ‘भीड़’ तो एक सीधी फिल्म थी। इस फिल्म को आसानी से समझा जा सकता था। मुझे लगता है लगातार तीन सफलताएं मिलने के बाद मैं खराब हो गया हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।