Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bheed film director Anubhav Sinha says Rajkumar Rao and Bhumi pednekar starrer will release on 24 March
{"_id":"63da82ea5253af5475666b5f","slug":"bheed-film-director-anubhav-sinha-says-rajkumar-rao-and-bhumi-pednekar-starrer-will-release-on-24-march-2023-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bheed: राजकुमार राव और भूमि की फिल्म 'भीड़' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bheed: राजकुमार राव और भूमि की फिल्म 'भीड़' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 01 Feb 2023 08:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'भीड़' की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'भीड़' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाले हैं। फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'भीड़' की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। दरअसल, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अनुभव सिन्हा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निर्देशक अनुभव सिन्हा 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'भीड़' के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभास को दिखाएगी। 'भीड़' एक ऐसी कहानी है, जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है, जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया है। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना बेहद जरूरी था।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर
- फोटो : Social media
फिल्म 'भीड़' भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी सीरीज और अनुभव सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। भुषण कुमार ने कहा कि वह 'भीड़' में अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश में आए कुछ कठिन समय के हालातों को दर्शाएगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
वहीं, बात करें 'भीड़' फिल्म की कहानी और किरदार के बारें में तो यह फिल्म भारत में 2020 में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसमें बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडणेकर, दिया मिर्जा और आशुतोष राणा जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही फिल्म भीड़ में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी दिखाई देंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।