{"_id":"641adfcb2371d4bce80a97ac","slug":"bheed-film-controversy-anubhav-sinha-tells-why-pm-modi-voice-over-removed-from-trailer-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bheed: 'भीड़' के विरोध पर क्या बोले अनुभव सिन्हा, बताया ट्रेलर से क्यों हटाई गई पीएम मोदी की आवाज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bheed: 'भीड़' के विरोध पर क्या बोले अनुभव सिन्हा, बताया ट्रेलर से क्यों हटाई गई पीएम मोदी की आवाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 22 Mar 2023 04:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भीड़ का ट्रेलर आने के कुछ दिन बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था, इसकी शुरुआत पीएम मोदी की आवाज से हुई थी। वहीं कुछ दिनों पहले तो इसका ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया था, जिसके बाद लोगों ने इसके बारे खूब सवाल किए।
कोरोना काल के दौरान दुनियाभर में मचे हाहाकार को लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं और एकबार फिर से कोरोना अपने पैर पसार रहा है। इस दौरान लोगों की जो हालत थी, उसपर मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने फिल्म बनाई है भीड़। इस फिल्म में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन, लोगों का मीलों-मील पैदल चलना, खाने को लेकर मारामारी, वायरस से मौत सभी चीजें कवर की गई हैं। अब अनुभव सिन्हा ने खुलासा किया है कि आखिर ट्रेलर से पीएम मोदी की आवाज क्यों हटाई गई।
दोबारा अपलोड किया गया भीड़ का ट्रेलर
भीड़ का ट्रेलर आने के कुछ दिन बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था, इसकी शुरुआत पीएम मोदी की आवाज से हुई थी। वहीं कुछ दिनों पहले तो इसका ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया था, जिसके बाद लोगों ने इसके बारे खूब सवाल किए। बाद में जब दोबारा वीडियो अपलोड किया गया तो उसमें से पीएम की आवाज गायब थी। वहीं 'भीड़' के ट्रेलर में कोरोना महामारी के दौरान लोगों के सामने आई परेशानी की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई है, जिसको लेकर विरोध जताया जा रहा है।
पीएम की आवाज हटाने को लेकर की बात
ट्रेलर में विभाजन की भयावहता, 1947 के गंभीर दृश्यों और 2020 के लॉकडाउन के दौरान की तस्वीरों के साथ एक वॉइस ओवर में कहा गया था, 'देश में एक बार फिर हुआ था बंटवारा, 2020 में..।' इसी लाइन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म को 'भारत विरोधी' कहा गया। हाल ही में अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम की आवाज को हटाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'ट्रेलर में और भी बदलाव हैं, लेकिन यह बड़ी खबर बन गई।' जब निर्देशक से कहा गया कि यह सबसे बड़ा बदलाव है, तो उन्होंने हामी भरी, लेकिन आगे कहा, 'हर फिल्म इस तरह की चुनौतियों से गुजरती है। 'थप्पड़' में मैं अमृता प्रीतम की कविता का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले मुझे इसे बदलना पड़ा।'
रातों-रात लिखी कविता
इस बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने आगे कहा, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि रातों-रात मैंने पंजाबी लिप सिंक के साथ एक कविता लिखी। पंजाबी में अमृता प्रीतम के लिप सिंक की बराबरी करने के लिए कविता लिखनी पड़ी, यह ज्यादा दिलचस्प है बजाए इसके कि भीड़ के ट्रेलर से पीएम मोदी की आवाज क्यों हटाई गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।