Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bharti Singh husband harsh limbachiyaa plea to cancel bail in drugs dismissed in ssr case
{"_id":"6480424e80276e3c30001f34","slug":"bharti-singh-husband-harsh-limbachiyaa-plea-to-cancel-bail-in-drugs-dismissed-in-ssr-case-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharti Singh: ड्रग्स केस में भारती के पति हर्ष की जमानत रद्द करने की याचिका खारिज, सुशांत मामले में आया था नाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bharti Singh: ड्रग्स केस में भारती के पति हर्ष की जमानत रद्द करने की याचिका खारिज, सुशांत मामले में आया था नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 07 Jun 2023 02:10 PM IST
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने पिछले सप्ताह याचिका खारिज कर दी, लेकिन विस्तृत आदेश मंगलवार को जारी हुआ।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनसीबी ने इसपर हर पहलू से जांच की थी। जिसमें ड्रग्स का मामला सामने आया था। इसके बाद इस केस में कई सेलिब्रिटीज का नाम आया था और सभी से लगातार पूछताछ हुई थी। इनमें से भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी शामिल हैं। लेकिन अब मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस एक्ट कोर्ट ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की ड्रग मामले में जमानत रद्द करने की मांग की गई थी।
घर से मिला था ड्रग्स
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने पिछले सप्ताह याचिका खारिज कर दी, लेकिन विस्तृत आदेश मंगलवार को जारी हुआ। दरअसल एनसीबी ने कॉमेडियन के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी और इस दौरान टीम को ड्रग्स भी मिले थे। उनके घर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया था। जिसके बाद दंपति को नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। एक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी।
कॉमेडियन हैं दोनों
बता दें कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह कॉमेडियन है। दोनों ने कई शो में साथ काम किया है। दोनों का अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है। भारती और उनके पति, हर्ष लिंबाचिया ने 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।