Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bear Grylls wants to do adventurous episode of Man vs Wild with Priyanka Chopra Virat Kohli in talks with them
{"_id":"647f2c7f4ba8ebb17409be13","slug":"bear-grylls-wants-to-do-adventurous-episode-of-man-vs-wild-with-priyanka-chopra-virat-kohli-in-talks-with-them-2023-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bear Grylls: अब विराट के साथ जंगल में मंगल करेंगे बेयर ग्रिल्स, प्रियंका चोपड़ा से भी बातचीत जारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bear Grylls: अब विराट के साथ जंगल में मंगल करेंगे बेयर ग्रिल्स, प्रियंका चोपड़ा से भी बातचीत जारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 06 Jun 2023 07:29 PM IST
ब्रिटिश एडवेंचरर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। इस शो की ख्याति विदेश के साथ-साथ भारत में भी बहुत ज्यादा है। जब से शो के प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स ने भारतीय सेलेब्स के साथ शो करना शुरू किया है, तब से तो इसके फैंस की गिनती और ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार सहित अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ बेयर ग्रिल्स ने जंगल में मंगल किया। जहां इन सभी एपिसोड्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अब 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नए भारतीय सितारे नजर आने वाले हैं। दरअसल, खबर है कि बेयर ग्रिल्स, प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ एपिसोड करना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि दोनों सेलेब्स से बात चल रही है।
विराट कोहली, बेयर ग्रिल्स
- फोटो : social media
बेयर ग्रिल्स ने प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ 'मैन वर्सेज वाइल्ड' का एक एपिसोड शूट करने के लिए अपनी इच्छा जताई है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ बातचीत शुरू कर दी है। बेयर ग्रिल्स ने मीडिया संस्थान को बताया कि इस एडवेंचरस यात्रा के लिए प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली की मेजबानी करने के लिए वास्तव में मैं उत्साहित हूं। ग्रिल्स ने कहा, 'मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रख रहा हूं। बहुत कुछ हो रहा है। हम अभी योजना पर काम कर रहे हैं। हमने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।' 695: फिल्म '695' को मिला राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव का समर्थन, निर्माताओं के लिए साबित हुए संजीवनी
प्रियंका चोपड़ा,बेयर ग्रिल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद बेयर ग्रिल्स ने आगे कहा, 'विराट कोहली के साथ प्रियंका हमारे अगले शो के लिए नंबर वन सेलिब्रिटी हैं। ये दोनों ही ऐसी प्रेरणादायी शख्सियत हैं, जिन्हें दुनिया भर में प्यार किया जाता है। इसलिए, उनकी कहानियों को सुनना और उनकी यात्रा और उनके जीवन को जानना मेरे और सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी।'
पिछले कुछ वर्षों में, बेयर ग्रिल्स ने भारत की कई बार यात्रा की हैं। उन्होंने कोलकाता और दार्जिलिंग जैसे कुछ शहरों का दौरा किया। आखिरी बार उन्हें 'वॉर जोन: बेयर ग्रिल्स मीट्य प्रेसिडेंट जेलेंस्की' में देखा गया था। इस शो में उन्होंने स्वीकार किया था कि 'भारत उनके दिल के करीब है।' बेयर ग्रिल्स पहले रियलिटी शो, 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में विक्की कौशल के साथ नजर आए थे। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों के साथ भी शूटिंग कर चुके हैं। Amitabh Bachchan: हर इतवार नंगे पैर फैंस का अभिवादन क्यों करते हैं बिग बी? खुद बताई वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।