Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Barfi actress Ileana Dcruz showed first glimpse of the father of her child also flaunted engagement ring
{"_id":"6479cd5d653167333c00e306","slug":"barfi-actress-ileana-dcruz-showed-first-glimpse-of-the-father-of-her-child-also-flaunted-engagement-ring-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ileana D'cruz: इलियाना डिक्रूज ने दिखाई बच्चे के पिता की पहली झलक, एंगेजमेंट रिंग को भी किया फ्लॉन्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ileana D'cruz: इलियाना डिक्रूज ने दिखाई बच्चे के पिता की पहली झलक, एंगेजमेंट रिंग को भी किया फ्लॉन्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 04:37 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बीते दिन अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया। इलियाना बिन ब्याही मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस के एलान के बाद से ही फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर बच्चे का बाप कौन है। ऐसे में अब इलियाना ने बच्चे के पिता की झलक दिखा दी है। इतना ही नहीं उनके साथ डिनर डेट भी एन्जॉय करती नजर आई हैं।
इलियाना उठा रहीं बेबीमून का लुत्फ
इलियाना डिक्रूज इन दिनों बेबीमून का लुत्फ उठा रही हैं। हालांकि, इस दौरान वह अकेली नहीं हैं। एक्ट्रेस के ताजा पोस्ट को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि वह बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं। शुक्रवार को डीवा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा। वहीं, इसमें एक फोटो ऐसा था जिसमें इलियाना एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं।
फोटो में इलियाना डिक्रूज को अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामे देखा जा रहा है। पिक्चर को साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, 'रोमांस को लेकर मेरा विचार स्पष्ट रूप से उन्हें शांति से खाने नहीं दे सकता।' तस्वीर से साफ हो रहा है कि वह बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर पहुंची थीं। वहीं, दोनों के हाथ में एंगेजमेंट रिंग भी नजर आ रही है।
जल्द मां बनने जा रहीं इलियाना डिक्रूज ने फैंस को सूचित किया कि वह बेबीमून पर हैं। एक्ट्रेस ने समुद्र की एक लुभावनी तस्वीर साझा की और इसे बेबीमून के रूप में कैप्शन दिया। इसके बाद उन्होंने एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की जिसमें वह मिस्ट्री मैन के साथ ड्रिंक एन्जॉय करती देखी जा रही हैं। सीरीज में आखिरी तस्वीर डेजर्ट की है, जिसका एक्ट्रेस मन से लुत्फ उठा रही हैं। पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने वाली इलियाना ने हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। साथ ही वह फैंस को पोस्ट के जरिए लगातार अपडेट दे रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।