{"_id":"623698ae6395c136ef10eb40","slug":"bachchan-pandey-box-office-collection-day-2-akshay-kumar-kriti-sanon-film-has-stayed-at-same-level-on-saturday","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bachchhan Paandey Day 2: 'द कश्मीर फाइल्स' के नौवें दिन से कम रही 'बच्चन पांडे' की कमाई, जानिए किया कितना कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bachchhan Paandey Day 2: 'द कश्मीर फाइल्स' के नौवें दिन से कम रही 'बच्चन पांडे' की कमाई, जानिए किया कितना कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sun, 20 Mar 2022 09:08 AM IST
1 of 4
फिल्म ‘बच्चन पांडे’
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। बच्चन पांडे ने पहले दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म होली वाले दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। अब हर किसी की निगाहें वीकेंड पर टिकी हुईं हैं। हालांकि फिल्म वीकेंड की शुरुआत यानी शनिवार को उछाल लगाने में नाकाम रही। कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में बड़ी मुश्किलों से 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
2 of 4
बच्चन पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
किस दिन किया कितना कलेक्शन?
बच्चन पांडे ने दो दिनों में कुल 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने नौवें दिन 26.5 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है।
दिन
बच्चन पांडे
पहला दिन [पहला शुक्रवार]
13.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन [पहला शनिवार]
तकरीबन 12 करोड़ रुपये
कुल
25.25 करोड़ रुपये
विज्ञापन
3 of 4
बच्चन पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
कहां से हुई कितनी कमाई?
फिल्म ने शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई कथित तौर पर मुंबई और गुजरात से की थी। हालांकि शनिवार को जहां यूपी, बिहार और दिल्ली जैसे कुछ केंद्रों में फिल्म ने शुक्रवार से बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं मुंबई में कारोबार में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जबकि गुजरात कमोबेश शुक्रवार की तरह ही रहा।
4 of 4
बच्चन पांडे-द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
किसने ली कितनी सैलरी?
कथित तौर पर फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि 'द कश्मीर फाइल्स' के सफल संचालन ने इस फिल्म के कलेक्शन को प्रभावित कर दिया है। अब एसएस राजामौली की 'आरआरआर' रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अपने वर्तमान वेतन पर 20 करोड़ रुपये की छूट दी है। वहीं कृति सेनन ने 4 करोड़, अरशद वारसी ने 2.5 करोड़ और जैकलीन ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।