Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ayushmann khurrana wife tahira kashyap hard hitting poem supports wrestlers protest see users reaction
{"_id":"6479936123a36465bb0863c8","slug":"ayushmann-khurrana-wife-tahira-kashyap-hard-hitting-poem-supports-wrestlers-protest-see-users-reaction-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरीं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा, कविता के जरिए प्रोटेस्ट को बताया सही","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरीं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा, कविता के जरिए प्रोटेस्ट को बताया सही
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:32 PM IST
ताहिरा कश्यप ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। ताहिरा पहलवानों का समर्थन करने के लिए अपनी कविता का सहारा लिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों अभिनेता ने अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली है। अब उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। ताहिरा पहलवानों का समर्थन करने के लिए अपनी कविता का सहारा लिया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
ताहिरा ने पहलवानों को किया सपोर्ट
हाल ही में, ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो को साझा करते हुए ताहिरा ने लिखा, 'जद्दोजहद जारी है, होड़ जारी है।' अभिनेत्री ने अपनी कविता के जरिए जंतर मंतर पर काफी दिनों से विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी और बेटे के बीच कभी अंतर नहीं किया है। इन पहलवानों को वह 'नेशनल हीरो' के रूप में देखती हैं।
कविता के माध्यम से बयां किया दर्द
ताहिरा ने अपनी कविता में बताया की उनका पूरा परिवार देश के पहलवानों से इंस्पायर है। यही नहीं, उनकी बेटी भी देश के लिए पदक जीतना चाहती है और अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम भी गौरवान्वित करना चाहती है। वह अखबार पढ़ रही थी और मैंने तुरंत उससे अखबार छीन लिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वह देखे कि हमारे देश के गौरव के साथ क्या किया जाता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया सपोर्ट
ताहिरा ने कहा, 'जिन महिलाओं को मेरा बेटा भी देखता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और 'चुप रहो' कहा गया।' ताहिरा के इस पोस्ट के बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल ही हो गया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘जब देश के यह पहलवान देश के लिए पदक जीतते हैं, तो सभी उनके लिए स्टेटस और स्टोरी डालते हैं, लेकिन जब सच में उन्हें फैंस के सपोर्ट की जरूरत होती है, तो वह लोग सामने नहीं आते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, वाह ताहिरा यह अब तक का सबसे अच्छा काम किया है आपने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।