Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Avneet kaur will be seen Luv Ki arrange marriage with Sunny Singh Know all details here
{"_id":"6422dcf35ddeac9ec6040474","slug":"avneet-kaur-will-be-seen-luv-ki-arrange-marriage-with-sunny-singh-know-all-details-here-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Avneet kaur: बड़े पर्दे पर लोगों को हंसाती नजर आएंगी अवनीत कौर, एक्ट्रेस के हाथ लगा यह बड़ा प्रोजेक्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Avneet kaur: बड़े पर्दे पर लोगों को हंसाती नजर आएंगी अवनीत कौर, एक्ट्रेस के हाथ लगा यह बड़ा प्रोजेक्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 28 Mar 2023 05:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है। इससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। राज ने बताया कि इस फिल्म में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। यह पहला मौका होगा जब सनी और अवनीत एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे।
सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली अवनीत कौर के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। उन्हें इशरत खान की आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' के लिए कास्ट किया गया है। फिल्म में वह सनी सिंह के साथ नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- NTR 30: Jr NTR की फिल्म में हुई VFX हीरो ब्रैड मिनिच की एंट्री, हॉलीवुड की मूवीज में दिखा चुके हैं अपना जौहर फिल्म को लेकर उत्साहित अवनीत
अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, "राज शांडिल्य की कॉमेडी शैली मेरी पिछली फिल्मों की तुलना में बहुत अलग है और इसी वजह से मैं इस फिल्म की ओर आकर्षित हुआ। यह एक घरेलू कॉमेडी एंटरटेनर है। इसे शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।" फिल्म की शूटिंग मंगलवार को मध्य प्रदेश में शुरू हुई। अपनी पहली पारिवारिक कॉमेडी को लेकर अवनीत ने कहा, "पारिवारिक कॉमेडी एक ऐसी शैली है जिसका मैंने पूरी तरह से आनंद लिया है। मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जिसे देखना सभी पसंद करेंगे। सुप्रिया मैम, अन्नू सर के साथ राजपाल सर से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं लोगों को हंसाने का अब और इंतजार नहीं कर सकती।"
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu: समान वेतन पर सामंथा रुथ प्रभु का बड़ा बयान, बोलीं- मैं इसके लिए भीख नहीं मांगना चाहती राज शांडिल्य ने लिखी है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है। इससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। राज ने बताया कि इस फिल्म में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। यह पहला मौका होगा जब सनी और अवनीत एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। निर्माता विनोद भानुशाली ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "लव की अरेंज मैरिज एक कॉमेडी एंटरटेनर है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और एक साथ बैठकर आप अपने परिवार के साथ इसका आनंद उठा सकेंगे।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।