Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Athiya Shetty and KL Rahul having fun in after party actress flaunts her diamond mangalsutra video goes viral
{"_id":"63d97a2376bddd714f7b8dd1","slug":"athiya-shetty-and-kl-rahul-having-fun-in-after-party-actress-flaunts-her-diamond-mangalsutra-video-goes-viral-2023-02-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KL Rahul-Athiya: आफ्टर पार्टी में मस्ती करते दिखे अथिया-केएल राहुल, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड मंगलसूत्र","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
KL Rahul-Athiya: आफ्टर पार्टी में मस्ती करते दिखे अथिया-केएल राहुल, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया डायमंड मंगलसूत्र
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 01 Feb 2023 02:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केएल राहुल ने आफ्टर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में राहुल और अथिया एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल के साथ शादी के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने परिवार और अपने दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी, संगीत और हल्दी सेरिमनी की अब तक कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन पर फैंस ने खूब प्यार बसाया है। अब उनकी वेडिंग के आफ्टर पार्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही बेहद मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं।
केएल राहुल-अथिया शेट्टी
- फोटो : insta
सोशल मीडिया पर इन दिनों दोनों की शादी की तस्वीरें छाई हुई रहती हैं। अब केएल राहुल ने आफ्टर पार्टी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में राहुल और अथिया एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं। अब फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कमेंट बॉक्स में कई फैन दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आए।
इस वीडियो में अथिया रेड कलर की ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की है, जो उनके ड्रेस के साथ हाईलाइट हो रही है। अथिया ने गले में प्यारा सा चोकर और कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने हैं। हालांकि, वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान अथिया शेट्टी के डायमंड मंगलसूत्र ने खींचा। दरअसल, वीडियो में अथिया अपना डायमंड का मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, केएल राहुल भी ब्लैक आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं।
दरअसल, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रिसेप्शन पार्टी अभी नहीं दी गई है। अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस बात के बारे में जानकारी दी है कि आईपीएल के बाद शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी। कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्म जगत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शिरकत करते दिखेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।