Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
As Per Reports Nayanthara Pradeep Ranganathan to Play leads in Vignesh Shivan Film produced by Kamal Haasan
{"_id":"641a7fac6e895aa6740d5c13","slug":"as-per-reports-nayanthara-pradeep-ranganathan-to-play-leads-in-vignesh-shivan-film-produced-by-kamal-haasan-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nayanthara: नयनतारा ने नहीं लिया एक्टिंग से ब्रेक? जल्द ही प्रदीप रंगनाथन के साथ पर्दे पर नजर आएंगी एक्ट्रेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nayanthara: नयनतारा ने नहीं लिया एक्टिंग से ब्रेक? जल्द ही प्रदीप रंगनाथन के साथ पर्दे पर नजर आएंगी एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा जल्द ही अपने पति विग्नेश शिवन के निर्देशन में बनी फिल्म में लीड रोल अदा करती नजर आएंगी।
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। निर्माता-निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी और फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद नयनतारा अपने परिवार को भरपूर समय दे रही हैं। बीते महीने कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि साउथ एक्ट्रेस ने कुछ पारिवारिक वजहों से फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया है। इस खबर से निराश हुए नयनतारा के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है। एक्ट्रेस जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आ सकती हैं।
फाइनल नहीं है टाइटल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा जल्द ही अपने पति विग्नेश शिवन के निर्देशन में बनी फिल्म में लीड रोल अदा करती नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। नयनतारा के साथ इस फिल्म में एक्टर प्रदीप रंगनाथन के लीड रोल में होने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं है। दावा किया जा रहा है कि कुछ सप्ताह में इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।
South Films: ब्लॉकबस्टर है इन साउथ एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी, साथ मिलकर देते हैं सुपरहिट फिल्में
कमल हासन करेंगे प्रोड्यूस
हालांकि, इस फिल्म को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल होने के बाद उम्मीद है कि मेकर्स फिल्म को लेकर कोई घोषणा करें। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म को कमल हासन प्रोड्यूसर करने वाले हैं।
Jehane Thomas: टिकटॉक स्टार जेहन थॉमस का 30 वर्ष की उम्र में निधन, इस बीमारी से थीं पीड़ित
बीते वर्ष रचाई शादी
आपको बता दें कि नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने बीते वर्ष जून में विग्नेश से शादी रचाई थी। अक्तूबर 2022 में कपल सरोगेसी से दो बच्चों के पेरेंट्स बने। कुछ वक्त पहले कहा गया था कि नयनतारा अपने परिवार और पति के प्रोडक्शन हाउस पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग की दुनिया को विदा कहने वाली हैं। मगर, फिलहाल इन अफवाहों पर विराम लग गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।