क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में आर्यन करीब एक महीने जेल में रहे थे। 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के बाद जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन की तरफ से दलीलें पेश कीं थीं। आर्यन ने वकील के जरिए कोर्ट से कहा था कि चाहूं तो पूरा जहाज खरीद सकता हूं, लेकिन मैंने वहां ड्रग्स नहीं बेची। पढ़ें, आर्यन ने कोर्ट में क्या दलीलें दी थीं...
1. ''48 घंटे पूरे हो गए, मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। उन्हें जो भी मुझसे पूछताछ करनी थी, वो कर चुके हैं। मैंने पूरा सहयोग किया है, और वे भी मेरे साथ अच्छे थे। मैंने अपना अच्छा आचरण दिखाया। मैंने अपने फोन से कुछ भी डिलीट नहीं किया है।''
2. ''मैं 24 साल का लड़का हूं, जिसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जो दूसरों को साथ किया गया वह मुझ पर थोपा नहीं जा सकता।''
3. ''मैं अधिकारियों को देखकर नहीं भागा। मैंने उन्हें जांच करने की अनुमति दी। इसलिए एनबीसी को कस्टडी नहीं दी जानी चाहिए। फोन पर बात करना अपराध नहीं है।''
4. ''जहाज मेरा नहीं है। ऐसे तो आपको जहाज पर सवार 1000 लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए था। जो कुछ भी दूसरों से जब्त किया गया है, वह मुझ पर थोपा नहीं जा सकता। फोन से मिली चैट मेरी कस्टडी से मेल नहीं खाती है।''
5. ''जिन चैट्स का जिक्र हो रहा है, वे फुटबॉल के बारे में हैं। इसमें किसी भी तरह के ड्रग्स का जिक्र नहीं है। क्या आप ये कहना चाहते हैं कि एक साल पहले हम फुटबॉल के बारे में चैट नहीं कर सकते थे?''
6. ''ऐसा लग रहा है कि पूरा क्रूज यात्रियों से भरा नहीं था, बल्कि बॉलीवुड से जुड़े सिर्फ एक व्यक्ति का था। हालांकि, मेरा किसी से लेना देना नहीं है।''
7. ''मुझे संभवत: बुलाया भी इसलिए गया था ताकि क्रूज पर बॉलीवुड का थोड़ा ग्लैमर भी दिखे। क्रूज पर 1,300 लोग थे, लेकिन 17 लोग ही गिरफ्तार हुए।''
हाईकोर्ट में भी आर्यन की तरफ से क्या दलीलें दी गईं?
आर्यन खान की जमानत याचिका पर जब बॉम्बे हाईकार्ट में सुनवाई हुई तो उन्हें बेल मिल गई। जानिए आर्यन की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने क्या दलीलें दीं थीं?
1. ''आर्यन को लेकर 'कॉन्शस पजेशन' का मामला बनता है। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस मिला। अरबाज आर्यन के दोस्त हैं। अरबाज उनके नौकर नहीं हैं। आर्यन का उन पर कंट्रोल नहीं है। उनके जूते से क्या मिलता है, उससे आर्यन का क्या लेना-देना।''
2. ''ये नए लड़के हैं। इन्हें सुधार गृह में भेजा जा सकता है। इन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। मैंने अखबारों में भी पढ़ा है कि सरकार सुधार के बारे में बात कर रही है।''
3. ''6 ग्राम की छोटी मात्रा में चरस बरामद हुआ है। यह कोई कर्मशियल क्वांटिटी नहीं है। बहुत से लोगों के पास से कर्मशियल मात्रा में ड्रग्स मिले हैं। साजिश तो तब होती जब सभी 20 लोग एक-दूसरे को पहले से जानते। फिर अकेले साजिश कैसे हो सकती है?''
क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में आर्यन करीब एक महीने जेल में रहे थे। 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के बाद जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन की तरफ से दलीलें पेश कीं थीं। आर्यन ने वकील के जरिए कोर्ट से कहा था कि चाहूं तो पूरा जहाज खरीद सकता हूं, लेकिन मैंने वहां ड्रग्स नहीं बेची। पढ़ें, आर्यन ने कोर्ट में क्या दलीलें दी थीं...