Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Aryan khan drug case: after shahrukh khan, Gauri Khan reach Arthur Road jail to meet son Aryan
{"_id":"61764d4719abd54d843c53c6","slug":"aryan-khan-drug-case-after-shahrukh-khan-gauri-khan-reach-arthur-road-jail-to-meet-son-aryan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aryan khan drug case: शाहरुख के बाद, आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचीं गौरी खान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aryan khan drug case: शाहरुख के बाद, आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचीं गौरी खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Mon, 25 Oct 2021 11:53 AM IST
क्रूज ड्रग्स मामले में दो हफ्तों से ज्यादा समय से बंद बेटे आर्यन से मिलने गौरी खान आर्थर रोड जेल पहुंची हैं। इससे पहले शाहरुख खान भी आर्यन से मिलने जेल में पहुंचे थे। बीते हफ्ते कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को शाहरुख, आर्यन से मिलने पहुंचे थे। ये पहली बार था जब शाहरुख जेल में पहुंचे थे। कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार ने कैदियों से मिलने के लिए परिवार वालों को अनुमति दी है। जो पहले कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था।
3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुआ था आर्यन
एनसीबी ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर चल रही पार्टी में ड्रग्स के सिलसिले में छापेमारी की थी। जहां से आर्यन खान समेत 8 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। तब से आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
पिछले हफ्ते रिजेक्ट हुई थी बेल
बीते हफ्ते बुधवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान की बेल याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद आर्यन के वकील ने राहत के लिए मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया था। इस मामले में कल यानि मंगलवार को आर्यन की बेल को लेकर सुनवाई होगी।
अनन्या पांडे से भी पूछताछ
आर्यन से हुई पूछताछ और उनकी व्हाट्सऐप चैट के आधार पर अभिनेत्री और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। साल 2018-19 की चैट के आधार पर एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ की थी।
शाहरुख-गौरी की शादी के 30 साल
25 अक्तूबर यानि आज के दिन शाहरुख और गौरी की शादी की सालगिरह को आज 30 साल पूरे हो गए हैं। शाहरुख और गौरी खान आज अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान आर्थर रोड जेल में दो हफ्तों से ज्यादा वक्त से बंद हैं। लगातार कोशिशों की बावजूद शाहरुख के बेटे आर्यन को बेल नहीं मिल पा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।