Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Anupam Kher Visit At Satish Kaushik Prayer Meet And he requested to everyone to stop spreading Rumors
{"_id":"641942786f1d7d9caf0e7da0","slug":"anupam-kher-visit-at-satish-kaushik-prayer-meet-and-he-requested-to-everyone-to-stop-spreading-rumors-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anupam Kher: सतीश कौशिक की मौत को लेकर उठ रही अफवाहों पर अनुपम खेर सख्त, बोले- बंद कर दें यह सब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anupam Kher: सतीश कौशिक की मौत को लेकर उठ रही अफवाहों पर अनुपम खेर सख्त, बोले- बंद कर दें यह सब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Tue, 21 Mar 2023 11:06 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सतीश कौशिक के निधन के 10 दिन बाद उनके घर पर प्रेयर मीट रखी गई थी। जहां पर कई सितारे शामिल हुए थे। इस दौरान अनुपम खेर ने लोगों से आग्रह किया है कि वह उनकी मौत पर अफवाहों को बंद करें।
बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार और निर्माता सतीश कौशिक का नौ मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम सा छा गया था। वहीं 10 दिन के बाद अभिनेता के घर पर उनकी प्रेयर मीट में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस दौरान सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्त एक्टर अनुपम खेर भी वहां पहुंचे थे। प्रेयर मीट के दौरान अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत की थी। उन्होंने सतीश कौशिक को सम्मान और सुकून से जाने देने के लिए लोगों से आग्रह किया है।
Anupam Kher
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुपम खेर ने कहा अफवाहों को बंद करें
अनुपम खेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इसमें कहा है कि मैं सतीश की एक तस्वीर ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है। मुझे वह अभी तक नहीं मिली है। आप लोग प्रेस से हैं अगर आपको मिल जाए तो मुझे जरूर भेजना। साथ ही बीते दिनों से सतीश कौशिक की मौत पर चली आ रही अटकलों को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें उस इंसान को गरिमापूर्ण तरीके से जाने देना चाहिए और यह अटकलें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि उसने एक सम्मान से भरा हुए जीवन को जिया है। उन्हें प्यार से जाने दीजिए। इन सभी अफवाहों को खत्म करना जरूरी है। आज इस पूजा के साथ सभी अफवाहों को खत्म करें। धन्यवाद।
कई सितारो ने की शिरकत
दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट के दौरान सतीश कौशिक की पत्नी शशि, उनकी बेटी वंशिका और अनुपम खेर मौजूद थे। इस प्रेयर मीट में कई सितारे पहुंचे थे, जिसमे से तनिष्ठा चटर्जी, विद्या बालन, गुलशन ग्रोवर, मनीष पॉल, पद्मिनी कोल्हापुरी, तन्वी आजमी, जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक और मौसमी चटर्जी, निर्माता बोनी कपूर आदि शामिल थे।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ था सतीश कौशिक का निधन
आपको बता दें कि सतीश कौशिक का निधन होली के अगले दिन नौ मार्च को हुआ था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। होली वाले दिन वह अपने दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस में पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।