{"_id":"63d93551a5a4c61efd3a974d","slug":"anupam-kher-and-neena-gupta-starrer-film-shiv-shastri-balboa-trailer-out-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shiv Shastri Balboa Trailer: क्या नीना गुप्ता को भारत ला पाएंगे शिव शास्त्री? फिल्म का ट्रेलर रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shiv Shastri Balboa Trailer: क्या नीना गुप्ता को भारत ला पाएंगे शिव शास्त्री? फिल्म का ट्रेलर रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Tue, 31 Jan 2023 11:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की आने वाली फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली। फिल्म में अनुपम रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में आप बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून साफ देख सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद वह अपने बेटे और पोते के साथ अमेरिका जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से होती है। नीना गुप्ता आठ साल से अमेरिका में ही रह रही हैं और भारत वापस जाना चाहती हैं, लेकिन एक चोर उनका पासपोर्ट और कीमती सामान चुरा लेता है, जिसके बाद वह अमेरिका में फंस जाती हैं। फिल्म में अनुपम खेर रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, नीना गुप्ता स्मॉल बार चलाने वाली महिला का किरदार कर रही हैं।
बता दें कि फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' में अनुपम और नीना के साथ जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म एक आम आदमी की जिंदगी पर बनी मसाला मूवी है, जिसे जयन वेणुगोपालन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
बता दें कि अनुपम खेर और नीना गुप्ता हाल ही में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में साथ नजर आए थे। फिल्म में नीना ने बोमन ईरानी की पत्नी की भूमिका निभाई, वहीं अनुपम फिल्म में बोमन और अमिताभ बच्चन के दोस्त के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा अनुपम खेर जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।