Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Amitabh Bachchan returns meet and greet with fans injured hand draped in homemade sling
{"_id":"642199d4bae76225e10ee523","slug":"amitabh-bachchan-returns-meet-and-greet-with-fans-injured-hand-draped-in-homemade-sling-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amitabh Bachchan: लंबे समय के बाद बिग बी ने फैंस संग की मुलाकात, हाथ में पट्टी बांधे दिखे अभिनेता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amitabh Bachchan: लंबे समय के बाद बिग बी ने फैंस संग की मुलाकात, हाथ में पट्टी बांधे दिखे अभिनेता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 27 Mar 2023 06:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके दाहिने हाथ में पट्टी बंधी हुई थी।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने घर पर हैं और पिछले दिनों लगी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता काफी हद तक ठीक हो रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। हाल ही में अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके दाहिने हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। इसके साथ बिग बी ने कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनी थी।
फैंस संग हुए रूबरू
अभिनेता तैयार होकर अपने घर के गेट पर आए। अभिनेता ने अपने व्लॉग में लिखा, 'मैंने देखा कि जलसा के गेट पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे और कई अन्य लोग इंतजार कर रहे हैं। फैंस की इतनी केयर और प्यार देखकर तो मैं धन्य हो गया। काम जारी है...संडे को सभी फैंस का आशीर्वाद मिला...मेरा प्यार स्नेह और आभार। यहां फैंस की बाढ़ सी है।'
शूटिंग के दौरान लगी चोट
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे थे। हैदराबाद में इस फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई थी। उनकी पसली में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने वहीं पर सीटी स्कैन कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने अभिनेता को घर जाने की सलाह दे डाली।
सोशल मीडिया पर साझा किया था पोस्ट
पिछले दिनों भी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी सेहत का हाल बताया था। इस दौरान वह फैंस से कोई मुलाकात नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, बहुत आप सभी से मिलूंगा। बता दें कि अभिनेता ने फिर से अपना काम शुरू कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।