मेगास्टार
अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे का फेमस शो '
कौन बनेगा करोड़पति' का अगला सीजन लेकर लौट रहे हैं। इसका नौवां सीजन जल्द ही दर्शकों को टीवी पर दखाई देगा।
बताया जा रहा है कि 'बेहद' शो को 'कौन बनेगा करोड़पति' ही रिप्लेस करने जा रहा है। शो की शूटिंग शुरू कर दी गई है। हाल ही में बिग बी ने सेट की कुछ तस्वीरों का कोलाज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पढ़े- रुमानी जिंदगी जीने वाली इन हीरोइनों को मिली ऐसी मौत, जानकर हो जाएगी रूह फना
इस पोस्ट को करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में बताया कि वो दो दिन से लगातार शो की रिहरसल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद उन्हें एक दूसरे स्टूडियो में भी जाना है।
वाकई इस उम्र में भी बिग बी में काम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इससे पहले उन्होंने शो का प्रोमो भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत हुई थी और तभी से ये शो लोगों के दिल पर छा गया।
पढ़े- गले लगाने के बहाने कान में ये क्या कह गईं रेखा, हैरान सा मुंह बनाकर खड़ी रहीं जया
साथ ही फैंस इसमें अमिताभ को देखना ही पसंद करते हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस शो को ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर या माधुरी दीक्षित में से कोई स्टार होस्ट कर सकते है लेकिन आखिर में अमिताभ ही इस शो के लिए फाइनल हुए। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आने वाले हैं।