Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Amitabh Bachchan expressed gratitude to those who showered love on 50th wedding anniversary said these words
{"_id":"647c3513c06f72d57f0b6a53","slug":"amitabh-bachchan-expressed-gratitude-to-those-who-showered-love-on-50th-wedding-anniversary-said-these-words-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amitabh Bachchan: शादी की सालगिरह पर प्यार देने वालों का अमिताभ बच्चन ने जताया आभार, बोले- 'आपका देखभाल ही...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amitabh Bachchan: शादी की सालगिरह पर प्यार देने वालों का अमिताभ बच्चन ने जताया आभार, बोले- 'आपका देखभाल ही...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:24 PM IST
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को पत्नी जया बच्चन के साथ शादी के सक्सेसफुल 50 वर्ष पूरे किए। इस मौके पर उन्हें फैंस समेत सितारों का भरपूर प्यार मिला। इसी को लेकर बिग बी ने अपने नए ब्लॉग के जरिए हर एक का शुक्रियाअदा किया है।
अमिताभ बच्चन ने जताया फैंस का आभार
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दो जून 1973 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। दोनों दो बच्चों श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के माता-पिता हैं। बच्चों ने भी पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर खास पोस्ट साझा कर उन्हें बधाइयां दीं। वहीं, अब इंडस्ट्री के शहंशाह ने ब्लॉग के जरिए सभी का आभार व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देने वालों के लिए मेरा गहरा आभार, आपका प्यार और देखभाल ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है।'
अमिताभ बच्चन ने दो जून को आने वाले माइलस्टोन इवेंट के बारे में बात की थी। उन्होंने ब्लॉग लिख बताया था, 'तीन जून आने वाला है, और इसे 50 वर्ष के रूप में गिना जाएगा। प्यार, सम्मान और इच्छाओं के लिए आभार, जो आ चुके हैं, और शायद आएंगे।' अमिताभ बच्चन अक्सर ब्लॉग लिखकर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एक्टिविटी से रूबरू कराते नजर आते हैं।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कई फिल्मों में साथ काम करते देखा जा चुका है, जिसमें जंजीर, शोले, अभिमान, कभी खुशी कभी गम, सिलसिला और चुपके-चुपके शामिल है। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। इस मूवी का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ को रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' में भी देखा जाना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।