Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
amid fateh shooting sonu sood jacqueline fernandez reached punjab golden temple to take blessing
{"_id":"642192ccecaea0811e0cf097","slug":"amid-fateh-shooting-sonu-sood-jacqueline-fernandez-reached-punjab-golden-temple-to-take-blessing-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonu-Jacqueline: स्वर्णं मंदिर दर्शन करने पहुंचे जैकलीन और सोनू सूद, फिल्म की सफलता के लिए टेका माथा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonu-Jacqueline: स्वर्णं मंदिर दर्शन करने पहुंचे जैकलीन और सोनू सूद, फिल्म की सफलता के लिए टेका माथा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 27 Mar 2023 06:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जैकलीन और सोनू सूद कल ही फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और अगले ही दिन दोनों अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए स्वर्णं मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों सुकेश ने जैकलीन को जेल से चिट्ठी लिखी थी। हालांकि जैकलीन पर इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म फतेह की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ सोनू सूद नजर आने वाले हैं। दोनों इसकी शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। शूटिंग के कुछ देर का समय निकालकर दोनों अमृतसर से स्वर्णं मंदिर पहुंचे हैं।
दर्शन के बाद साझा किया वीडियो
जैकलीन और सोनू सूद कल ही फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और अगले ही दिन दोनों अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए स्वर्णं मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वाहेगुरु जी दा खालसा श्री वाहेगुरु जी की फतेह।' इस वीडियो में दोनों दर्शन के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
शूटिंग से पहले भी साझा की थीं तस्वीरें
वीडियो में जैकलीन सफेद रंग के सूट में नजर आ रही हैं, वहीं सोनू सूद ब्लैक टीशर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सिर पर भगवा रंग का रुमाल बांधा है। उनके आसपास तमाम लोग भी नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की थीं।
फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर
सोनू सूद के पोस्ट में एक तस्वीर में अभिनेता जैकलीन के साथ किसी गुरुद्वारे के बाहर खड़े दिखे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में जैकलीन और सोनू सूद बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म में जैकलीन और सोनू सूद के अलावा दिव्येंदु भट्टाचार्य और सहर बांबा भी नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।