Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Along with theatres Bandaa will now explode in South as well will be released in Tamil and Telugu on this day
{"_id":"647b12f41397d6f51802af26","slug":"along-with-theatres-bandaa-will-now-explode-in-south-as-well-will-be-released-in-tamil-and-telugu-on-this-day-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bandaa: सिनेमाघरों के साथ ही 'बंदा' का अब साउथ में भी होगा धमाका, तमिल और तेलुगू में इस दिन होगी रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bandaa: सिनेमाघरों के साथ ही 'बंदा' का अब साउथ में भी होगा धमाका, तमिल और तेलुगू में इस दिन होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 03 Jun 2023 03:46 PM IST
सिर्फ एक ही बंदा काफी है फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है, लेकिन अब इस प्लान में कुछ और कड़ियां जोड़ी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म ग्लोबली कब रिलीज होगी।
मनोज बाजपेयी अभिनीत 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' फिल्म जी5 पर लगातार धूम मचा रही है। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लगातार दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके मद्देनजर फिल्म से बड़ा धमाका करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, सिर्फ एक ही बंदा काफी है फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है, लेकिन अब इस प्लान में कुछ और कड़ियां जोड़ी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म ग्लोबली कब रिलीज होगी।
25 सिनेमाघरों में हो चुकी रिलीज
गौरतलब है कि 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को छोटे शहरों के 25 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब इसे दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज करने की तैयारी चल रही है। इसके मद्देनजर फिल्म का तमिल और तेलुगू वर्जन भी रिलीज किया जाएगा। इसका ग्लोबल प्रीमियर जी5 पर 7 जून को होगा।
जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी 'बंदा'
बता दें कि जी5 पर रिलीज होने के बाद से ही 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' फिल्म सुर्खियों में है। आलम यह है कि पिछले एक साल के दौरान यह जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है। इसे देखते हुए निर्माता और निर्देशक काफी उत्साहित हैं और फिल्म को दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं।
यह है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि यह फिल्म वकील पीसी सोलंकी की जिंदगी के सबसे बड़े केस पर आधारित है, जिसमें उन्होंने एक नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलाया था। यह केस उन्होंने खुद को ईश्वर का दर्जा देने वाले एक साधु के खिलाफ लड़ा था। केस की सुनवाई के दौरान पीसी सोलंकी, उनके परिवार और मुख्य गवाहों को जान से मारने की धमकी तक मिली थी, लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की। एक आम आदमी की आत्मशक्ति और साधु की ताकत के बीच यह लड़ाई करीब पांच साल तक चली थी। उस दौरान पीसी सोलंकी ने देश के नामचीन वकीलों का सामना करके यह साबित कर दिया था कि कानून तमाम साधु-महात्मा और धर्म से ऊपर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।