Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Allu Arjun completed 20 years in film industry Pushpa The Rule actor pens note on social media
{"_id":"6422aca6fc5ae7368f0c36c4","slug":"allu-arjun-completed-20-years-in-film-industry-pushpa-the-rule-actor-pens-note-on-social-media-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में पूरे हुए 20 साल, एक्टर ने साझा किया पोस्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में पूरे हुए 20 साल, एक्टर ने साझा किया पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 28 Mar 2023 02:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
अल्लू अर्जुन मनोरंजन जगत का बड़ा नाम हैं। साउथ के इस सुपरस्टार की दीवानगी सिर्फ दक्षिण सिनेमा तक सीमित नही है, बल्कि देशभर के लोग उन्हें पसंद करते हैं। फिल्म 'पुष्पा' के जरिए तो वैश्विक स्तर पर उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। आज एक्टर को इंडस्ट्री में 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।
लिखा इमोशनल पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें लिखा है, 'आज मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं, क्योंकि इन वर्षों में मुझे बेहद प्यार मिला है। इंडस्ट्री के अपने सभी लोगों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह दर्शकों के प्यार की बदौलत हूं। उन्होंने मुझे इतना पसंद किया और प्यार दिया, इसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।'
Danish Alfaaz: सिंगर दानिश अल्फाज के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया रेप-दहेज उत्पीड़न केस, पुलिस ने की दर्ज की FIR
सितारों ने दी बधाई
अल्लू अर्जुन के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। हर कोई अपने चहेते सुपरस्टार को बधाई दे रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि तमाम चर्चित सितारे भी अल्लू अर्जुन को बधाई दे रहे हैं। श्रेया घोषाल ने लिखा है, 'क्या ही शानदार यात्रा रही है आपकी! बधाई।' अरमान मलिक ने लिखा है, 'बधाई हो अन्ना! आपको और तरक्की मिले।' एक्टर तेजा सज्जा ने लिखा है, 'आपको पाकर हम खुशकिस्मत हैं! गंगोत्री से पुष्पा तक, आपने हमें गौरवान्वित किया है। आपकी इस यात्रा का साथी बनकर गर्व होता है।' रकुल प्रीत, एलि अवराम, सोफी चौधरी समेत कई अन्य सितारों ने भी बधाई दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।