Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ali Fazal on being a part of Fukrey 3 said I would have wanted to be part of it but schedule didn't allow me
{"_id":"63d38106980d360e5b2a868d","slug":"ali-fazal-on-being-a-part-of-fukrey-3-said-i-would-have-wanted-to-be-part-of-it-but-schedule-didn-t-allow-me-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fukrey 3: ‘जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है...’, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fukrey 3: ‘जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पड़ता है...’, फुकरे 3 का हिस्सा न होने पर बोले अली फजल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 27 Jan 2023 01:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म फुकरे 3 अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान दिया है।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म 'फुकरे 3' अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का एलान किया गया है। एक ओर फैंस भोली पंजाबन और चूचा को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं, तो दूसरी ओर जफर का न होना उन्हें खल रहा है। वहीं, अब 'फुकरे 3' का हिस्सा न होने पर अली फजल ने अपना बयान दिया है।
फुकरे
- फोटो : सोशल मीडिया
मेकर्स की ओर से जारी की गई फिल्म की रिलीज डेट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, अली फजल 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अब अली ने अपना बयान जारी कर फिल्म का हिस्सा न होने की वजह के पीछे की वजह बताई है।
अली ने कहा, 'तो जफर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार बार। सॉरी साथियों, इस बारी नहीं! जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पढ़ता है और ऐसे में दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं। एक बार का फुकरा हमेशा का फुकरा रहता है, इसलिए मैं आसपास हूं। लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी किश्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी। मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले। जफर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटा सा चक्कर लगाने के बाद वापस आएगा!'
बता दें कि ‘फुकरे’ और ‘फुकरे 2’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से ही फैंस को तीसरी किश्त का इंतजार था। वहीं, अब फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। यह फिल्म कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अली फजल जल्द ही 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू पंडित के अवतार में नजर आने वाले हैं। शूटिंग की वजह से ही अली ने 'फुकरे 3' से दूरी बनाई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।