Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Alaya F Manushi Chhillar dances on Shah Rukh Khan Preity Zinta song its the time to disco from kal ho na ho
{"_id":"6418bd90a9832ef3790bc5d3","slug":"alaya-f-manushi-chhillar-dances-on-shah-rukh-khan-preity-zinta-song-its-the-time-to-disco-from-kal-ho-na-ho-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Alaya F-Manushi Chhillar: SRK के गाने पर जमकर थिरकीं अलाया एफ-मानुषी, शूट के बीच एक्ट्रेस ने की मस्ती","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Alaya F-Manushi Chhillar: SRK के गाने पर जमकर थिरकीं अलाया एफ-मानुषी, शूट के बीच एक्ट्रेस ने की मस्ती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 21 Mar 2023 01:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' के गाने पर डांस कर सबका दिल जीत लिया है।
अलाया एफ और मानुषी छिल्लर बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो उभरती हुई अभिनेत्रियां हैं, जो अपने फैशन से लेकर अभिनय तक से सबको दीवाना बनाती हैं। इन दिनों दोनों अभिनेत्रियां यूके में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में दोनों काम नहीं बल्कि मस्ती करती नजर आ रही हैं। दोनों के सिर शाहरुख खान की फिल्म के एक मशहूर गाने का नशा चढ़ा है, जिस पर वह जमकर थिरक रही हैं। अब सवाल उठता है कि हम इसके बारे में कैसे जानते हैं? इसका सबूत अलाया एफ का लेटेस्ट पोस्ट है। चलिए देखते हैं...
'इट्स द टाइम टू डिस्को' पर थिरकीं एक्ट्रेस
अलाया एफ द्वारा साझा किए गए वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां शाहरुख खान-प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' के मशहूर गाने 'इट्स द टाइम टू डिस्को' पर जमकर डांस कर रही हैं। इस वीडियो में अलाया एफ और मानुषी के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम थिरकती हुई दिख रही है। वीडियो साझा करते हुए, अलाया एफ ने लिखा, 'जब आप सेट पर बुलाए जाने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह डिस्को करने का समय है।' इस पोस्ट में अलाया एफ ने मानुषी छिल्लर को भी टैग किया है। Salman Khan: धमकियों से नहीं डरते 'भाईजान', सलमान खान को कड़ी सुरक्षा पर भी एतराज! बोले- जो होना है होगा
अलाया एफ और मानुषी के मूव्स पर फैंस फिदा
वीडियो में मानुषी छिल्लर को जहां टाइट लोवर और टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है, वहीं अलाया एफ ने ब्रालेट और बैगी पैंट पहनी हुई है। दोनों अभिनेत्रियों के डांसिंग मूव्स देख फैंस भी डिस्को-डिस्को करने लगे हैं। सभी को अलाया और मानुषी का यह फ्री टाइम फन खूब भा रहा है। मानुषी छिल्लर ने भी यही वीडियो साझा किया और अलाया एफ को टैग करते हुए लिखा, 'शूट के बीच में कुछ शूट करें।' फैंस इस डांस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
करण जौहर ने भी किया रिएक्ट
आपको बता दें, 'इट्स द टाइम टू डिस्को', शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' का गाना है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर द्वारा किया गया था। ऐसे में करण का इस पोस्ट पर कमेंट करना तो बनता है। करण जौहर ने भी अलाया की पोस्ट में हार्ट इमोजी कमेंट किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अलाया एफ को आखिरी बार ' ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में देखा गया था। वहीं मानुषी छिल्लर ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। Pathaan Ott Release: प्राइम वीडियो को हुआ 'मौसम बिगड़ने का एहसास', ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी 'पठान'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।