Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Oberoi to star in ZEE5 show The Broken News season 2 With actress Shriya Pilgaonkar know details
{"_id":"64775a1ca8015e39770d7857","slug":"akshay-oberoi-to-star-in-zee5-show-the-broken-news-season-2-with-actress-shriya-pilgaonkar-know-details-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akshay Oberoi: 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन में अक्षय ओबेरॉय की एंट्री, निभाएंगे अहम रोल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Oberoi: 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन में अक्षय ओबेरॉय की एंट्री, निभाएंगे अहम रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 31 May 2023 08:05 PM IST
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय ओबेरॉय 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी इसमें उनके किरदार से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अलग-अलग किस्म के किरदारों से दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। अब एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही वह 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। इस शो में वह श्रिया पिलगांवकर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे, जो इसके पिछले सीजन में भी नजर आई थीं। बता दें कि 'द ब्रोकन न्यूज' के पिछले सीजन में सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत जैसे सितारे भी नजर आए थे।
अलग होगा अक्षय का रोल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय ओबेरॉय 'द ब्रोकन न्यूज' के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी इसमें उनके किरदार से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि यह अभी शुरुआती स्टेज पर है। लेकिन, कहा जा रहा है कि उनका रोल कुछ हटकर होगा। यही वजह है कि मेकर्स ने इसके लिए अक्षय को ही चुना है।
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने अपने पहले प्यार पर खुलकर की बात, क्यूट वीडियो आया सामने
जल्द शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के इस शो की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी। शो में अक्षय ओबेरॉय और श्रिया के अलावा इस बार भी सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत अहम रोल में होंगे। अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस शो के अलावा वह दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अभिनीत फिल्म 'फाइटर' में भी नजर आने वाले हैं।
Kartik Aaryan-Bhuvan Arora: कार्तिक संग नजर आएंगे भुवन अरोड़ा, हाथ लगी इस निर्देशक की फिल्म
एयरफोर्स पायलट बने आएंगे नजर
बता दें कि फिल्म 'फाइटर' में अक्षय एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म दुनियाभर में शूट की जाएगी और देश के सशस्त्र बलों के बलिदान को श्रद्धांजलि देगी। अक्षय ओबेरॉय 'अमेरिकन चाय', 'पिज्जा', 'इसी लाइफ में', फितूर, पीकू, और 'जंगली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।