Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Kumar Shoots For His Next film tentative title Shankara At Delhi Jama Masjid Video Goes Viral
{"_id":"647df7ccc485608a8403487f","slug":"akshay-kumar-shoots-for-his-next-film-tentative-title-shankara-at-delhi-jama-masjid-video-goes-viral-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar:'शंकरा' की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार, जामा मस्जिद पर किए गए स्पॉट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar:'शंकरा' की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार, जामा मस्जिद पर किए गए स्पॉट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 05 Jun 2023 08:40 PM IST
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी जिस फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं, उसे 'शंकरा' कहा जा रहा है। सोमवार को एक्टर इसकी शूटिंग के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे।
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्टर अलग-अलग लोकेशन पर जाकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वह इसके लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। इसके बाद अब वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली के जामा मस्जिद एरिया में स्पॉट किया गया। खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी जिस फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं, उसे 'शंकरा' कहा जा रहा है। सोमवार को एक्टर इसकी शूटिंग के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे। ट्विटर पर एक फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार डार्क ग्रे शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी को देख फैंस किस कदर चिल्लाने लगे।
Fimly Wrap: जगजाहिर हुआ नव्या-सिद्धांत का याराना और 'अजमेर 92' पर मंडराए विवाद के बादल, पढ़ें फिल्मी खबरें
किया फैंस का अभिवादन
अक्षय कुमार ने भी फैंस को निराश नहीं किया। एक दुकान की ओर जाते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिनंदन किया। बाद में अपनी कार की ओर बढ़ते हुए भी अक्षय कुमार ने पूरी गर्मजोशी से फैंस का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने केदारनाथ, बद्रीनाथ और जागेश्वर धाम में आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर यूजर्स की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह 'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'हेरा फेरी' की तीसरी किश्त में भी सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।