लंबे समय से चर्चा में छाई डायरेक्टर साजिद खान की मल्टीस्टारर सीरीज 'हाउसफुल' के चौथे सीक्वल की शूटिंग को लेकर खुलासा हो गया है। ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग को आज शुरू कर दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद इस सीरीज के मुख्य हीरो अक्षय कुमार ने किया है। अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ के सेट की फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अक्षय द्वारा शेयर की गई इस फोटो में अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में इन तीनों स्टार के अलावा नाने पाटेकर, कृति सेनॉन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
पता हो कि अक्षय कुमार और बॉबी देओल करीब 7 साल बाद फिर से परदे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों स्टार साल 2011 में आई फिल्म 'थैंक्यू' में दिखाई दिए थे। इसके अलावा यह दोनों फिल्म 'दोस्ती' और 'अजनबी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
बात करें फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की तो यह साल 2010 में आई ‘हाउसफुल’ का चौथा सीक्वल है। डायरेक्टर साजिद खान की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म सीरीज में से एक है। बात करें फिल्म की कहानी की तो तमाम किरदारों के पिछले जन्म को दिखाया जाएगा। इस तरह नई कहानी की कड़ियां पुनर्जन्म से जुड़ी रहेंगी। फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पूरी स्टारकास्ट अक्षय कुमार, नाने पाटेकर, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े अगस्त में राजस्थान पहुंच जाएंगे। कहानी इस बार सीधी-सरल नहीं होगी और कई बातें फ्लैश बैक में रहेंगी।