Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Kumar Oh My God 2 is getting ready for a theatrical release film also stars Yami Gautam Pankaj Tripathi
{"_id":"64720191120b0552860e10c7","slug":"akshay-kumar-oh-my-god-2-is-getting-ready-for-a-theatrical-release-film-also-stars-yami-gautam-pankaj-tripathi-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"OMG2: ओटीटी नहीं पर्दे पर ही होगी 'ओह माय गॉड 2' की वापसी, अक्षय कुमार समेत लीड रोल में होंगे ये सितारे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
OMG2: ओटीटी नहीं पर्दे पर ही होगी 'ओह माय गॉड 2' की वापसी, अक्षय कुमार समेत लीड रोल में होंगे ये सितारे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 27 May 2023 06:41 PM IST
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं, अब इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। बीते दिनों खबरें आई थीं कि बैक-टू-बैक फ्लॉप के कारण खिलाड़ी कुमार डर गए हैं, और वह 'ओह माय गॉड 2' को सीधा ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, नई रिपोर्ट ने एक्टर के फैंस को खुश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' सिनेमाघरों में ही दस्तक देगी।
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय का किरदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। इसमें अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारे लीड रोल में होंगे। वर्ष 2012 में आए इसके पहले पार्ट को फैंस का बेशुमार प्यार मिला था। वहीं, 11 वर्ष बाद इसके सीक्वल को लेकर फैंस का उत्साह हाई है। जानकारी के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'अक्षय ने अपने सहयोगियों, अश्विन वर्डे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियोज के साथ 'ओह माय गॉड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है।
फिल्म को लेकर काफी विचार हुआ, लेकिन निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की और इसे सिनेमाघर में ही रिलीज करने का फैसला बरकरार रखा।
फिल्म पर फाइनल काम जारी है, और जल्द ही इसके रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।'
'ओह माय गॉड 2' फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। वहीं, अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो इसके निर्माता हैं। इसके पहले पार्ट की बात करें तो 'ओह माय गॉड' एक कोर्ट रूम ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे। अक्षय ने इस फिल्म को अपने करियर की बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में से एक बताया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।