Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ajay Devgn bholaa actor talks about how daughter nysa devgan being constantly targeted by trolls affects him
{"_id":"64120c8df36a368f6b0c0e2c","slug":"ajay-devgn-bholaa-actor-talks-about-how-daughter-nysa-devgan-being-constantly-targeted-by-trolls-affects-him-2023-03-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn: नीसा की ट्रोलिंग से परेशान होते हैं अजय देवगन, ट्रोल्स से निपटने के लिए बेटी को देते हैं यह सीख","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgn: नीसा की ट्रोलिंग से परेशान होते हैं अजय देवगन, ट्रोल्स से निपटने के लिए बेटी को देते हैं यह सीख
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 21 Mar 2023 10:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अजय देवगन की तरह उनकी बेटी नीसा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। नीसा अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अजय की तरह उनकी बेटी नीसा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वह खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं। नीसा अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने दोनों बच्चों नीसा और युग देवगन के बारे में बात की और कहा कि खासतौर पर नीसा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है।
नीसा देवगन
- फोटो : सोशल मीडिया
अजय देवगन की बेटी नीसा 19 साल की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस अक्सर पूछते हैं कि वह बॉलीवुड डेब्यू कब कर रही हैं। इन सवालों पर अजय और उनकी पत्नी काजोल कई बार यह साफ कर चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में आने की अभी उनकी कोई योजना नहीं हैं। वहीं, इस सबसे अलग नीसा को मुंबई के इवेंट और पार्टियों में देखा जाता है और वह लाइमलाइट में आ जाती हैं। अक्सर उन्हें अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।
इस बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि आपको उन्हें यानी अपने बच्चों को लगातार समझाना होता है कि वह जो ऑनलाइन पढ़ते हैं, उससे परेशान नहीं होना चाहिए। आपके दर्शकों में ट्रोल्स की संख्या बहुत कम है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की नकारात्मकता कैसे होती है? मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है और अपने बच्चों को भी ऐसा करने के लिए कहा है। मुझे अभी समझ नहीं आता कि कभी-कभी लोग क्या लिखते हैं, इसलिए मैंने इसे परेशान नहीं होने दिया।
विशेष रूप से नीसा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस पर अजय ने कहा यह बात मुझे बहुत परेशान करती है, क्योंकि आप इसे नहीं बदल सकते। आप वास्तव में नहीं जानते कि क्या करना है, क्योंकि कई बार कुछ बातें ऐसी भी लिखी जाती हैं, जो सच भी नहीं होती। अगर, आप प्रतिक्रिया करते हैं तो वह गुनाह के रूप में ले लिया जाता है, इसलिए यह एक पेचीदा स्थिति होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।