Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ajay Devgan big claim on the Oscar winning of the song Naatu Naatu in kapil sharma show said this
{"_id":"641e6d4262008577ad025937","slug":"ajay-devgan-big-claim-on-the-oscar-winning-of-the-song-naatu-naatu-in-kapil-sharma-show-said-this-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn Natu Natu: तो अजय देवगन की वजह से 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर? हैरान कर देगा 'भोला' एक्टर का यह दावा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgn Natu Natu: तो अजय देवगन की वजह से 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर? हैरान कर देगा 'भोला' एक्टर का यह दावा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 25 Mar 2023 09:11 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत पर बड़ा दावा किया है। 'भोला' एक्टर ने बताया है कि यह सम्मान उनकी वजह से हासिल हुआ है।
एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' ने अपने गाने 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर 2023 का सम्मान हासिल कर पूरे विश्व में भारतीय फिल्मों की सफलता का परचम लहरा दिया है। इसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 'सिंघम' अजय देवगन भी नजर आए थे। वहीं, अब 'भोला' स्टार अजय ने नाटू-नाटू गाने की ऑस्कर विनिंग पर अपना बयान देते हुए सबको हैरान कर दिया है। एक्टर के मुताबिक, गाने को उनकी वजह से यह सम्मान हासिल हुआ है।
दरअसल, सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो साझा किया है। इस प्रोमो वीडियो में अजय फिल्म 'भोला' से अपनी को-स्टार तब्बू संग ग्रैंड एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल दोनों के साथ खूब मस्ती करते हैं। काउच पर कॉमेडियन संग सितारों की बातचीत काफी मजेदार है। वहीं, आगे चलकर कपिल अजय देवगन को नाटू-नाटू गाने की ऑस्कर जीत पर बधाई देते हैं। इसी को सुन अजय कुछ ऐसा कह देते हैं कि सबकी हंसी छूट जाती है।
अजय देवगन ने कहा, 'नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है। सोचो अगर उसमें मैंने डांस कर दिया होता तो?' इस तरह अजय अपनी डांस स्किल पर चुटकी ले रहे थे। वहीं, भोला का यह बयान सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है। इस प्रोमो पर फैंस ने प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी है। एक यूजर ने कमेंट कर अजय के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए लिखा है, 'कपिल शर्मा शो में जब भी अजय सर आते हैं चार चांद लग जाता है।' दूसरे ने लिखा, 'प्यारी तब्बू और अजय से जुड़े इस एपिसोड को देखने का अब इंतजार नहीं कर सकता।'
गौरतलब हो कि 'भोला' फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं। फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग में काफी अच्छी कमाई कर रही है। इसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक्टिंग करने के साथ ही अजय ने इसे डायरेक्ट भी किया है। 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।