प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लगातार लाइम लाइट में बने हुए हैं। यह दोनों स्टार हाल ही में अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका की सगाई के पहले रखी पार्टी में एक साथ नजर आए थे। यह पहला मौका था जब प्रियंका खुलेआम सबके सामने निक को लोगों से रूबरू करवाती नजर आईं। इस फंक्शन के बाद प्रियंका और निक एयरपोर्ट पर देखे गए। सूत्रों की मानें तो यह दोनों कपल ब्राजील में विलामिक्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए हैं।
एयरपोर्ट पर प्रियंका कूल लुक में नजर आईं। प्रियंका ने इस मौके पर काले रंग के ट्राउजर के साथ काला टॉप पहना हुआ था तो वहीं निक नीले रंग की जैकेट के साथ ट्राउजर में दिखे। अंबानी की पार्टी की बात करें तो प्रियंका और निक ने हाथों में हाथ डाले पार्टी में एंट्री ली तो लोग उन पर से नजरें नहीं हटा पाए । प्रियंका गोल्डन बॉर्डर के साथ रेड साड़ी पहने थीं । लाल लिपस्टिक और बिंदी ने उनके लुक को पूरा किया । वहीं निक ने ब्लैक कलर का सूट पहना था । दोनों ने साथ में कैमरे को पोज दिए ।
प्रियंका कुछ दिन पहले ही निक को अपने परिवार से मिलवाने के लिए भारत लेकर आईं । इसके बाद पूरे परिवार ने गोवा में छुटि्टयां मनाईं । प्रियंका के साथ उनकी कजिन बहन परिणीति भी गोवा गई थीं । गोवा से ही खबरें आने लगीं कि प्रियंका और निक अगले महीने सगाई करने वाले हैं । वैसे दोनों ने प्रॉमिस रिंग तो पहन ही ली है । दोनों के हाथों में एक जैसी अंगूठी देखकर यही लगा कि जल्द ही ये जोड़ा भी शादी के बंधन में बंध जाएगा।