Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
after ranbir kapoor ram charan to purchase 10000 tickets of adipurush prabhas and kriti sanon starrer film
{"_id":"64844a02676eae62650d4434","slug":"after-ranbir-kapoor-ram-charan-to-purchase-10000-tickets-of-adipurush-prabhas-and-kriti-sanon-starrer-film-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Adipurush: रणबीर के बाद अब राम चरण भी खरीदेंगे आदिपुरुष के 10,000 टिकट, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adipurush: रणबीर के बाद अब राम चरण भी खरीदेंगे आदिपुरुष के 10,000 टिकट, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Sat, 10 Jun 2023 03:31 PM IST
रणबीर की तरह अब आरआरआर स्टार राम चरण भी वंचित बच्चों और अपने फैंस को 10,000 से अधिक टिकट बाटेंगे। हालांकि पिछले दिनों अभिषेक अग्रवाल ने भी इसी तरह के की घोषणा की थी।
कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष इस वक्त काफी चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास राम के रोल में तो वहीं कृति सीता के किरदार में नजर आई हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि इससे पहले यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म के किरदारों के लुक पर सवाल उठाया गया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले रणबीर कपूर ने 10,000 टिकट खरीदने की बात कही थी। अब राम चरण ने भी इस बात की घोषणा की है कि वह 10,000 टिकट खरीदेंगे।
राम चरण खरीदेंगे टिकट
रणबीर की तरह अब आरआरआर स्टार राम चरण भी वंचित बच्चों और अपने फैंस को 10,000 से अधिक टिकट बाटेंगे। हालांकि पिछले दिनों अभिषेक अग्रवाल ने भी इसी तरह के की घोषणा की थी। बता दें कि आदिपुरुष' देशभर में 6200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस रविवार से टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी। इस बीच जानकारी है कि रणबीर कपूर की तरह प्रभास भी वंचित अनाथ बच्चों के लिए अकेले 10 हजार टिकट खरीदेंगे, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर राम चरण ने भी 10 हजार जिकट खरीदें हैं, जिससे वह वंचित अनाथ बच्चों को आदिपुरुष दिखाएंगे। इनमें कुछ विशेष फैंस भी शामिल हो सकते हैं।
हुआ था हंगामा
बता दें कि बीते समय आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर जिस तरह से हंगामा हुआ उसके बाद मेकर्स ने इसमें काफी बदलाव किए और फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया, लेकिन अब भी ये दर्शकों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। 'रामायण' में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने फिल्म के ट्रेलर को वीएफएक्स से ओवरलोडेड बताया और इसके साथ ही उन्होंने सीताहरण के दृश्यों को भी गलत तरीके से दिखाए जाने की बात कही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।