Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
After Pathaan Shah Rukh Khan To Begin Next Action Movie Jawan Shooting Know all details
{"_id":"63d4971d76dbe1541509a01b","slug":"after-pathaan-shah-rukh-khan-to-begin-next-action-movie-jawan-shooting-know-all-details-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"SRK Jawan: 'पठान' के बाद जल्द फिर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान, 'जवान' के लिए कसी कमर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
SRK Jawan: 'पठान' के बाद जल्द फिर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान, 'जवान' के लिए कसी कमर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sat, 28 Jan 2023 09:19 AM IST
शाहरुख खान की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। जबरदस्त ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने महज तीन दिनों के अंदर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब चार साल के ब्रेक के बाद 'पठान' के जरिए किंग खान ने शानदार वापसी की है। मगर, अब उनकी यह रफ्तार थमने वाली नहीं है। भले ही 'जीरो' के बाद 'पठान' के लिए उन्होंने लंबा इंतजार कराया, मगर अब अपनी अगली फिल्म के लिए वह दर्शकों से ज्यादा इंतजार नहीं कराएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने 'जवान' के लिए कमर कस ली है।
शाहरुख खान बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में जुटेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान 1 फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। यह 6 दिनों का शेड्यूल होगा। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान इस दौरान फिल्म 'जवान' के एक्शन सीक्वेस शूट करेंगे। वहीं, एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी उन्हें जॉइन करेंगी। फरवरी में शाहरुख खान के बाद विजय सेतुपति और प्रियमणि फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे।
Pawan-Renu: रेणु के साथ आठ साल लिवइन में रहे पवन कल्याण, प्यार की दीवानगी ऐसी कि बिना शादी किए बने माता पिता
निर्देशक एटली इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की तैयारी है। इस दौरान कई शहरों में इसे शूट किया जाएगा। बता दें कि 'जवान' में सुनील ग्रोवर, नयनतारा, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस साल 'जवान' शाहरुख की दूसरी फिल्म होगी, जो 'पठान' के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी।
Animal Leaked Video: 'एनिमल' के सेट से रणबीर का वीडियो लीक! सूट-बूट में नजर आया एकदम अलग स्वैग
बता दें कि 'जवान' के अलावा शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे। फिलहाल वह 'पठान' की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। शाहरुख की यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत पठान एक्शन से भरपूर है। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।