{"_id":"64798bd276f86400e604a258","slug":"adah-sharma-shared-behind-the-scenes-photos-of-the-kerala-story-see-actress-post-here-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Adah Sharma: होंठों पर दरारें...चोट के निशान, अदा शर्मा की मेहनत के कायल हुए फैंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adah Sharma: होंठों पर दरारें...चोट के निशान, अदा शर्मा की मेहनत के कायल हुए फैंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:02 PM IST
अदा शर्मा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह 'घायल' नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में अदा के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं
अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी की सक्सेस एंजॉय कर रही है। यह फिल्म रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' को पीछे छोड़कर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है। अभिनेत्री ने हाल ही में द केरल स्टोरी के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन ( बीटीएस) तस्वीरें साझा कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है।
अदा शर्मा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह 'घायल' नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में अदा के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं और उनके होठों पर दरारें भी दिख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में, अभिनेत्री ने फिल्म और शूट लोकेशन से अपने 'चोट लगने वाले लुक' की झलक दिखाई है।
इन तस्वीरों के साथ अदा ने कैप्शन में शूटिंग के समय को भी याद किया है। पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डीहाइड्रेटेड रहते हुए फिल्म के सीन को शूट किया। इन फोटोज को देखकर नेटिजंस अभिनेत्री की मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, "आपकी मेहनत अविश्वसनीय है।" एक अन्य ने लिखा, “शानदार प्रयास।” एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, "भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री।" Jailer: रजनीकांत स्टारर 'जेलर' की शूटिंग हुई खत्म, सुपरस्टार ने फिल्म की कास्ट के साथ सेट पर मनाया जश्न
बॉक्स ऑफिस पर जमकर हो रही कमाई
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तमाम विवादों और बैन का सामना करने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म में अब तक 231 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अदा शर्मा के अभिनय की भी काफी सराहना हो रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद अभिनेत्री जल्द ही कमांडो 4 में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ विद्युत जामवाल भी लीड रोल में हैं। Nawazuddin Siddiqui: अब गुजराती फिल्में करना चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिनेता ने किया वजह का खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।