अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा को हाल ही में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि अभिनेत्री और नेता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर दोनों को बधाई देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। परिणीति और राघव के रिश्ते को लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं। तो वहीं, शादी की अफवाहों के बीच बीती रात अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
खबर सामने आ रही है कि परिणीति और राघव के परिवार ने रोके की तैयारी भी कर ली है। परिणीति चोपड़ा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर पर जल्द ही शादी की शहनाइयां बज सकती हैं। खबरों की मानें तो दोनों कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अपने रिश्ते को अगले स्टेड पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वहीं, इस बीच एक मीडिया संस्थान ने एक्ट्रेस के करीबी दोस्त से बातचीत की है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि परिणीति और राघव का परिवार एक-दूसरे से मिल सकता है। दोनों परिवारो की मीटिंग में परिणीति और राघव के रोके से संबंधित बात की जाएगी। यानी अब यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों के रिलेशनशिप पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की रीमेक ने निकाला ‘कैथी’ का कचूमर, नवरात्रि में थाल भर गोश्त खाते दिखा ‘भोला’
मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुई अभिनेत्री
रविवार को परिणीति चोपड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर पर स्पॉट हुईं, जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की अटकलों में तेजी आ गई है। वहीं इस से पहले अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनके और राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर सवाल किए। इस दौरान परिणीति के चेहरे के भाव देखने लायक थे। पैपराजी के सवालों पर परिणीति ने खुलकर कुछ नहीं कहा, मगर उनके चेहरे की मुस्कान ने सारी हकीकत बयां कर डाली।
दोनों एक साथ हुए थे स्पॉट
कुछ दिनों पहले जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा पहली बार एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए तो हर तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। बाद में राघव चड्ढा ने संसद के बाहर परिणीति को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा था कि राजनीति को लेकर सवाल कीजिए, परिणीति को लेकर नहीं। राघव चड्ढा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें: जब नशे की हालत में फिल्म के सेट पर जा पहुंचे सलमान खान, डायेक्टर को बंद करनी पड़ी शूटिंग