लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Mrunal Thakur: थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं मृणाल, फिल्म गुमराह को लेकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 24 Mar 2023 09:25 AM IST
Actress Mrunal Thakur reveal at Gumraah trailer launch she never wanted to do a thriller film
1 of 5
सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर कुछ नया लेकर आए हैं। वर्धन केतकर के डायरेक्शन में बनी 'गुमराह' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह काफी दिलचस्प है। फिल्म में मृणाल पहली बार पुलिस वाली बनी हैं। ट्रेलर में उनका दबंग अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, तो वहीं इसी क्रम में अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ आश्चर्यजनक खुलासे किए हैं।
Actress Mrunal Thakur reveal at Gumraah trailer launch she never wanted to do a thriller film
2 of 5
विज्ञापन
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मचअवेटेड फिल्म 'गुमराह' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। 2 मिनट 23 सेकेंड के इस ट्रेलर ने सबको बांधे रखा है। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म गुमराह जल्द ही बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दरअसल गुरुवार 23 मार्च को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और मुराद खेतानी सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। बता दें कि गुमराह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जो कि खुद इस फिल्म में फीमेल पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बताया कि, शुरुआत में उन्हें इस फिल्म को करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी।
विज्ञापन
Actress Mrunal Thakur reveal at Gumraah trailer launch she never wanted to do a thriller film
3 of 5
फिल्म में फीमेल पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर कहती हैं कि, मुझे पहली बार पुलिस का रोल निभाने का मौका मिला है। वहीं थ्रिलर एक ऐसी चीज है जिसे हम सब एन्जॉय करते हैं। मैं सच बताऊं तो पहले मैं थ्रिलर फिल्म नहीं करना चाहती थी और मैं इस फिल्म को ना बोलने वाली थी। लेकिन फिल्म की कहानी सुनने के बाद मैंने महज 30 सेकेंड में फिल्म के लिए हां बोल दिया था।

यह भी पढ़ें: इमरान के फिल्मों में किसिंग सीन करने पर पत्नी हो जाती है गुस्सा, फिर इस चीज से उनकी करती पिटाई
 
Actress Mrunal Thakur reveal at Gumraah trailer launch she never wanted to do a thriller film
4 of 5
विज्ञापन
तो वहीं बातचीत में आगे अभिनेता आदित्य की तारीफ करते हुए मृणाल कहती है कि 'एक एक्टर के दो अलग-अलग किरदारों के साथ परफॉर्म करना काफी इंट्रेस्टिंग था। मैंने काफी कुछ नया सीखा। मैं फिल्म के निर्देशक वर्धन को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। फिल्म में आदित्य के लिए डबल रोल प्ले करना काफी मुश्किल रहा होगा। लेकिन मैंने सेट पर काफी मजा किया' और मेने उनसे बहुत कुछ सिखा है।

यह भी पढ़ें: टिकट खिड़की पर फुस्स हो गई 'मिसेज चटर्जी', TJMM को टक्कर देने आई अनुभव सिन्हा की 'भीड़'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Actress Mrunal Thakur reveal at Gumraah trailer launch she never wanted to do a thriller film
5 of 5
विज्ञापन
गौरतलब है कि, फिल्म गुमराह में आदित्य रॉय कपूर दो अलग अलग किरदारों में नजर आने वाले है। पुलिस अफसर बनी मृणाल क्राइम करने वाले सस्पेक्ट की तलाश में हैं, जिसका चेहरा काफी हद तक आदित्य से मिलता जुलता है। तो वहीं, डेब्यू डायरेक्टर वर्धन केतकर की यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो के बैनर तले बनी है। 'गुमराह' अगले महीने 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद की जिंदगी में हुई नए शख्स की एंट्री? एक्ट्रेस ने खुद साझा की तस्वीर
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed