{"_id":"641a780a37bb2839cc0b555c","slug":"actress-mahira-khan-praising-shahrukh-khan-pathaan-in-pakistan-mp-afnan-ullah-reaction-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahira Khan: भरी सभा में माहिरा खान ने लिखा SRK का नाम, PAK सांसद अफनान ने एक्ट्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mahira Khan: भरी सभा में माहिरा खान ने लिखा SRK का नाम, PAK सांसद अफनान ने एक्ट्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:12 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भरी सभा में माहिरा खान का शाहरुख की तारीफ करना पाकिस्तानी सांसद को रास नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा खान को खूब भला-बुरा कहा है।
माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी। हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इसमें माहिरा खान भी शामिल हुईं और उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।
माहिरा खान
- फोटो : Social Media
क्या बोलीं माहिरा खान
आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान की तरफ से हुए इस इवेंट में माहिरा से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं। इस सवाल के जवाब में पहले तो कुछ माहिरा शांत रहीं फिर उन्होंने कहा, एक फिल्म आई है...मैं पठान की तरफ हूं। इस दौरान उन्होंने इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी का भी नाम ले लिया।
पाकिस्तानी सांसद को क्यों लगी मिर्ची
माहिरा खान का यह कहना पाकिस्तानी सांसद को रास नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा खान को खूब भला-बुरा कहा है। पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने माहिरा खान और अनवर मसूद के बारे में लिखा, 'माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है। अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है।'
माहिरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहरुख और रणबीर से है दोस्ती
पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। माहिरा खान साल 2017 में आई रईस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ भी उनका अच्छा दोस्ताना रहा है। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, दोनों लंदन की एक सड़क सिगरेट पीते दिखे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।